कोरोना संकट के चलते पिछले साल से मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. ज्यादातर मूवीज के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने और संक्रमण के डर के चलते लोग सिनेमाघर जाने से बच रहे हैं.
ऐसे में घाटे से उबरने के लिए देश की मशहूर मल्टीप्लेक्स कंपनी आइनॉक्स लेजर (Inox Leisure) ने अनोखा तरीका आजमाया है. अब वह ऑनलाइन फूड और बेवरेज की होम डिलीवरी करेगा.
इसके लिए आइनॉक्स ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomata) और स्विगी (Swiggy) के साथ पार्टनरशिप भी की है. इससे आप राजमा-चावल, बिरयानी समेत कई अलग-अलग तरह की डिशेज और पेय पदार्थ घर बैठे मंगवा सकते हैं.
इस बारे में आईनॉक्स लेजर के सीईओ आलोक टंडन ने बताया है कि वे फूड और बेवरेज सेगमेंट पर फोकस कर रहे हैं और इस बाबत एक रोडमैप भी तैयार किया गया है.
30 से 35 फीसदी रेवेन्यू बढ़ाने का प्लान
मल्टीप्लेक्स कंपनी आईनॉक्स अपने फूड आइटम्स की ऑनलाइन डिलीवरी कराएगा. इसके लिए वो फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म स्विगी, जोमैटो, डाइनआउट आदि के साथ मिलकर काम करेगा.
मल्टीप्लेक्स कंपनी के प्लान के तहत वह फूड और बेवरेज में फोकस कर रेवेन्यू को 30 से 35 फीसदी बढ़ाना चाहती है. इसके लिए कंपनी नए फूड रेंज ऑफर करेगी.
मूवी के टिकट नहीं खाने से जमाएंगे इंप्रेशन
स्विगी और जोमाटो जैसे फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने के पीछे आइनॉक्स का मकसद नॉन सिनेमा कस्टमर्स तक कनेक्ट करना और पहुंचना है.
साथ ही कंपनी चाहती है ऐसा कस्टमर्स बेस भी बनाया जाए जो भले ही वो मूवी देखने के लिए टिकट ना खरीदें, लेकिन वो कंपनी के फूड प्रॉडक्ट्स जरूर खरीदें. कंपनी इस सर्विस को शुरू कने के लिए जल्द ही योजना बनाएगी.
महामारी में घटा रेवेन्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आइनॉक्स कंपनी का रेवेन्यू महामारी के दौरान काफी प्रभावित हुआ है.
साल 2019-20 में 1915 करोड़ रुपए का राजस्व था, जो 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष में घटकर महज 148 करोड़ रुपए रह गया.
ऐसे में कंपनी ने घाटे से उबरने के लिए खाद्य और पेय पदार्थों की डिलीवरी का प्लान बना रही है. इससे रेवेन्यू में वृद्धि की संभावना है.