HDFC Bank का बड़ा ऐलान- अपने एम्प्लॉई और उनके परिवार के वैक्सीनेशन का उठाएगा खर्च

HDFC Bank- इससे पहले रिलायंस. एयरटेल समेत कुछ बड़ी आईटी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है.

second wave, pandemic, HDFC Bank, retail loans, retail loan book, credit card, two-wheeler loans, Srinivasan Vaidyanathan, current fiscal,

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

रिलायंस, एयरटेल समेत कई बड़ी कंपनियों के बाद अब बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने आज ऐलान किया कि वह बैंक के 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों को कोरोनोवायरस से प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने के लिए टीकाकरण का खर्च वहन करेगा. HDFC Bank दो अनिवार्य वैक्सीनेशन के लिए आने वाली लागत राशि का खर्च उठाएगा.

इससे पहले रिलायंस. एयरटेल समेत कुछ बड़ी आईटी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे बैंक में इस तरह की घोषणा कर सकते हैं.

कर्मचारियों को मिलेगी सुरक्षा
इस नई पहल के बारे में बात करते हुए, विनय राज़दान, समूह प्रमुख-एचआर, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि “हमने लगातार इस पूरे दौर में अपने कार्यालयों और बैंक शाखाओं में अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी अनिवार्य दिशानिर्देशों का पालन किया है.

1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ
हमारे कर्मचारियों ने लाखों ग्राहकों की सेवा करने के लिए अनुकरणीय दृढ़ता, व्यावसायिकता और समर्पण दिखाया है. हमारे कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए टीकाकरण की लागत को वहन करना हमारे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए संगठन की ओर से एक छोटा सा प्रयास है.”

कर्मचारियों ने दिखाई हिम्मत
आशिमा भट्ट, समूह प्रमुख, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि “हमारे लिए, हमारे कर्मचारी फ्रंट-लाइन वर्कर्स की तरह ही हैं, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि लॉकडाउन के दौरान भी ग्राहकों के लिए बैंकिंग जैसी आवश्यक सेवा निरंतर उपलब्ध रहें. हम उनके समर्पण के लिए उनके दिल से शुक्रगुजार हैं। उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे कर्मचारी और उनके आश्रित परिवार के सदस्य कोविड 19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन का सुरक्षा चक्र प्राप्त करें.”

Published - March 12, 2021, 08:33 IST