बिग बॉस के (Bigg Boss) पिछले सीजन के विनर्स और इस सीजन के अन्य फाइनलिस्ट्स ने भी रुबिका को ट्विटर पर मुबारकबाद दी और उनकी जीत पर खुशी जताई.
दिलैक ने ‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में काम किया है.
कार्यक्रम के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने मुंबई के फिल्मसिटी में कार्यक्रम के सेट पर विजेता का ऐलान किया.
33 वर्षीय रुबिना दिलैक अपने अभिनेता-पति अभिनव शुक्ला के साथ कार्यक्रम में दिखाए जाने वाले बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में गई थीं. अक्टूबर में इस कार्यक्रम की शुरुआत से ही रुबिना दर्शकों के दिलों में जगह बचा चुकीं थी.
दिलैक और वैद्य के अलावा अंतिम दौर में पहुंचने वालों में अभिनेत्री निक्की तम्बोली, अली गोनी और राखी सावंत थीं.
निक्की तम्बोली तीसरे स्थान पर रहीं जबकि अली गोनी चौथे स्थान पर रहे.
बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने इस सीजन के अंत में फिर 8 महीने बाद वापसी का वादा किया है. फिनाले एपिसोड में सलमान खान, नोरा फतेही और पांचों फाइनलिस्ट्स ने परफॉर्मेंस में किए.
शुरुआती सुस्त रिस्पॉन्स के बाद दिसंबर में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में राखी सावंत, विकास गुप्ता और अर्शी खान जैसे कॉन्टेंस्टेंट्स की एंट्री के साथ एक्शन ने भी तूल पकड़ा.
(PTI इनपुट के साथ)
Published - February 22, 2021, 10:02 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।