आदित्य बिड़ला फैशन ने सब्यसाची ब्रांड के 51% शेयर खरीदे

कंपनी एक ऐसे पोर्टफोलियो को तैयार करना चाहती है जो एथनिक वियर सेगमेंट में वैल्यू, प्रीमियम और लग्जरी को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा.

Lifestyle news, Entertainment, Sabyasachi, Aditya Birla Fashion news,

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने 398 करोड़ रुपये में लग्जरी डिजाइनर ब्रांड सब्यसाची (Sabyasachi) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इस डील से एबीएफआरएल (ABFRL) के लिए फायदेमंद है. कंपनी आने वाले समय में एथिनक वियर के बिजनेस को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी.

एबीएफआरएल (ABFRL) के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष दीक्षित ने कहा, हम मानते हैं कि आने वाले समय में एथनिक वियर पहनावे में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी. क्योंकि युवा और भारतीय अपनी संस्कृति और विरासत को फिर से खोज रहे हैं. दीक्षित ने आगे कहा, कंपनी एक ऐसे पोर्टफोलियो को तैयार करना चाहती है जो एथनिक वियर सेगमेंट में वैल्यू, प्रीमियम और लग्जरी को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा.

सब्यसाची ब्रांड के सीईओ और संस्थापक सब्यसाची मुखर्जी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, जैसा कि मेरा ब्रांड विकसित और परिपक्व हुआ. मैंने शुरुआत से ही एक सही पार्टनर की तलाश करना शुरू की जिसके साथ मेरी कंपनी लांग टर्म ग्रोथ हो. मैं अपना सौभाग्य मानता हूं और कुमार मंगलम बिड़ला और एबीएफआरएल के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. हम अपने लक्ष्य के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे और भारत से बाहर वैश्विक लग्जरी ब्रांड के रूप में विकसित करने के लिए काम करेंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सब्यसाची (Sabyasachi) ब्रांड के 2020 की आय 270 करोड़ रूपये है. हालांकि इस ब्रांड के जवैलरी, कपड़े और एक्सेसरीज है जिसकी फ्रेंचाइजी भारत, यूएस, यूके और मीडिल ईस्ट में है.

Published - January 28, 2021, 11:05 IST