अभिनेता धर्मेंद्र ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की

Vaccine: वीडियो में धर्मेंद्र ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करने की भी अपील की.

  • pti
  • Updated Date - March 20, 2021, 07:31 IST
Vaccine, Dharmendra, Dharmendra Takes Vaccine, Bollywood, Bollywood Golden Years, COVID-19 Vaccine

Vaccine: भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. उन्होंने टीका लेने की यह जानकारी ट्विटर पर साझा की और अपने प्रशंसकों से भी टीका लेने की अपील की. अभिनेता ने टीका लेते हुए अपना एक वीडियो भी साझा करते हुए लिखा, ‘‘ निश्चित तौर पर यह दिखावा करने का तरीका नहीं है बल्कि इसका मकसद आप सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का है….दोस्तों, कृपया ध्यान रखें.’’

वीडियो में धर्मेंद्र ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड-19 से संबंधित अन्य सभी नियमों का पालन करने की भी अपील की. इस महीने की शुरुआत में अभिनेता की पत्नी और नेता हेमा मालिनी ने भी यहां एक अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका (COVID-19 Vaccine) लगवाया था.

अब तक मोहनलाल, परेश रावल, जितेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, अनुपम खेर, सतीश शाह, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसी हस्तियों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है.

Published - March 20, 2021, 07:31 IST