कंगना रनौत को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार

67th National Film Awards: कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मनोज वाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.

67th National Film Awards, film awards, kangana ranaut, national awards, kangana

PTI

PTI

67th National Film Awards: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सोमवार को घोषित किए गए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मनोज वाजपेयी एवं धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. रनौत को यह पुरस्कार “मणिकर्णिका” और “पंगा” में भूमिका के लिए दिया गया। वहीं, मनोज बाजपेयी को “भोंसले” और धनुष को “असुरन” में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. निर्देशक प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म “मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिंहम” को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और संजय पूरन सिंह चौहान को हिंदी फिल्म “बहत्तर हूरें” के लिए सर्वोत्तम निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निर्णायक मंडल के प्रमुख एन चंद्रा ने कहा कि उन्होंने फिल्मों को पुरस्कार देने का निर्णय “भगवान के तौर पर नहीं, बल्कि अभिभावक के तौर पर” लिया.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “छिछोरे” को 2019 की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया. इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले फिल्मोत्वस निदेशालय द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण एक साल की देरी से हुई.

यह रनौत को मिला चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है. रनौत को इससे पहले ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ और ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है.

बाजपेयी ने निर्देशकों, सह कलाकारों एवं निर्माताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और इस फिल्म पर भरोसा करने वालों का शुक्रगुजार हूं.’’

रनौत ने ट्वीट करके दोनों फिल्मों की टीमों को बधाई दी. सामाजिक फिल्मों की श्रेणी में मराठी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार ‘ताजमहल’ को दिया गया और सबसे अधिक लोकप्रिय तथा सर्वाधिक मनोरंजक फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तेलुगु फिल्म “महर्षि” को दिया गया.

पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार निर्देशन एम. जेवियर को मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ के लिए मिला. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मेकअप श्रेणी में भी पुरस्कार मिली.

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को ‘ताशकंद फाइल्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक और इसी फिल्म के लिए उनकी पत्नी पल्लवी जोशी को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. अभिनेता विजय सेतुपति को तमिल फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला.

Published - March 23, 2021, 09:14 IST