स्टूडेंटस, पैरेंटस और टीचरों के पास प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के साथ फोटो खिंचाने और विशेष ऑटोग्राफ लेने का मौका है. इसके लिए उन्हें परीक्षा पे चर्चा 2021 की प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. परीक्षा के दिन आते ही जिस संवाद का हर नौजवान को बेसब्री से इंतजार रहता है, वह एक बार फिर वापस आ रहा है। ये संवाद स्टूडेंटस में एग्जाम का टेंशन कम करने में मदद करेगा. वहीं खूब सारे इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा.
प्रधानमंत्री से ले पाएंगे सुझाव
इस बार प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के साथ परीक्षा पे चर्चा के संवाद में पैरेंटस और टीचर भी हिस्सा ले सकते हैं. प्रधानमंत्री खुद स्टूडेंटस से 2021 की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में बात करके उन्हें टिप्स देंगे. PPC2021 प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री (Narendra Modi) से न केवल आप सुझाव व सलाह पाएंगे, बल्कि आप उनसे अपने मन के सवाल भी पूछ सकते हैं.
शिक्षक ऐसे ले सकते हैं हिस्सा
शिक्षक लॉगिन का चयन शिक्षकों द्वारा उन छात्रों की भागीदारी लिए किया जा सकता है, जिनके पास इंटरनेट या ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं है. एक शिक्षक लॉगिन के जरिए एक या एक से अधिक छात्रों की प्रविष्टियों का सही विवरण जमा करने में सक्षम होंगे. ‘शिक्षक के माध्यम से भाग लेने’ वाले टैब पर क्लिक करने पर शिक्षक अपने द्वारा भेजे गए सभी प्रविष्टियों की स्थिति को देखने में सक्षम होंगे।
ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
– https://innovateindia.mygov.in वेबसाइट पर जाएं
– अब ppc-2021 के ऑप्शन पर क्लिक करें
– यहां Participate का ऑप्शन चुनें
– अब यहां फार्म में मांगी गई सामान्य जानकारियां भरें
– अब फार्म को सबमिट करें
14 मार्च है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2021 है. इसमें 9वीं क्लास से 12वीं तक के स्टूडेंटस रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छात्र, उनके लिए निर्धारित विषयों में से किसी एक पर अपने जवाब भेज सकते हैं. स्टूडेंटस को 500 शब्दों में अपना प्रश्न भेजना होगा.
मिलेंगे पुरस्कार
प्रतियोगिता में चुने गए 1500 स्टूडेंटस के साथ 250 पैरेंटस और टीचरों को इनाम मिलेगा. जीतने वालों को प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा के वर्चुअल कार्यक्रम में सीधे शामिल होने का मौका मिलेगा. वहीं जीतने वालों को स्पेशल तरीके से डिजाइन किया हुआ प्रशंसा प्रमाण पत्र भी मिलेगा साथ ही एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट भी मिलेगी. कुछ स्टूडेंटस को पीएम से सीधे बात करने का मौका भी मिलेगा. इन विशेष विजेताओं में से प्रत्येक को प्रधानमंत्री के साथ उनकी ऑटोग्राफ वाली तस्वीर का डिजिटल स्मारिका भी मिलेगी.