SSLC Exam कोरोना के चलते किया गया स्‍थगित, इस तारीख से शुरू होनी थी परीक्षा

SSLC Exam 2021: ये परीक्षा 21 जून से शुरू होने वाली थी. कोरोना की दूसरी लहर के बाद आ रहे मामलों को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

SSLC Exam 2021, exam, SSLC, covid 19, corona, corona cases, exam 2021

SSLC Exam 2021: देश में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सहित राज्‍य सरकारें भी परेशान हैं. कई राज्‍यों में कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन भी लगाया गया है. ऐसे में अब कोरोना के चलते ही SSLC परीक्षा (SSLC Exam 2021) स्‍थगित कर दी गई है.

इस दिन होनी थी परीक्षा

बता दें कि ये परीक्षा (SSLC Exam 2021) 21 जून से शुरू होने वाली थी. कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

परीक्षा को दो महीने के लिए टालने का किया गया था अनुरोध

कर्नाटक स्कूल प्रबंधन ने राज्य सरकार से 21 जून, 2021 से शुरू होने वाली सेकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा को एक या दो महीने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था. राज्य में लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने SSLC परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है.

अन्य परीक्षाएं भी स्थगित

इससे पहले, सरकार ने द्वितीय प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा (पीयूसी) या कक्षा 12 की परीक्षा को स्थगित कर दिया था और प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया था. इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए आयोजित कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 को बुधवार को भी स्थगित कर दिया गया था.

यहां देखिए ट्वीट

लगातार आ रहे कोरोना के मामले

देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है.

Published - May 13, 2021, 05:59 IST