SSC CGL 2021 की नहीं बढ़ेगी Last डेट, इस तारीख तक ही कर पाएंगे अप्‍लाई

वहीं, आयोग की तरफ से इन पदों पर भर्तियों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 29 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. अधिक जानकारी कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

SSC, Sarkari Naukri, Central Government Jobs, SSC Jobs, SSC exam, Government jobs

SSC- कर्मचारी चयन आयोग ने CGL 2021 पदों पर भर्तियों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. आयोग की तरफ से CGL पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक करें. किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म आयोग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

आयोग की तरफ से 32 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए वैकेंसी डिटेल्स आवेदन के बाद जारी की जाएगी. भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जारी होने के बाद कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ले सकेंगे. आयोग की तरफ से इन पदों पर भर्तियों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 29 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. अधिक जानकारी कैंडिडेट आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
SSC पदों में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, ऊपरी प्रभाग क्लर्क, कर सहायक आदि शामिल हैं. निचली उम्र सीमा 18 साल है और ऊपरी उम्र सीमा 32 साल है.  हालांकि, विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा मानदंड हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पदों का विवरण जांचने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें. वेतनमान पोस्ट 8 से लेवल 4 तक के स्तर से अलग होता है.

SSC CGL 2020: Eligibility
Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री कर चुके या फाइनल परीक्षा देने वाले कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSC Junior Statistical Officer: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री,  वहीं 12वीं कक्षा में गणित में कम से कम 60% हासिल किए हो. अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उन्हें 01-01-2021 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
टियर- I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
टियर- II: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
टियर- III: पेन एंड पेपर मोड (वर्णनात्मक पेपर)
टीयर- IV: कंप्यूटर आधारित टेस्ट / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट

ऐसे करें SSC में अप्लाई
1- आवेदन के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- एसएससी सीजीएल का फॉर्म भरें और फीस जमा करके सबमिट करें.
4- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Published - January 28, 2021, 12:19 IST