Scholarship Scheme: ग्रेजुएट को मिलेंगे 50 हजार, ऐसे आवेदन कर योजना का उठाएं फायदा

बिहार में बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि दोगुनी कर दी गई है. इस योजना की पूरी जानकारी कल्याण पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Scholarship scheme, Bihar scheme, Kanya Scheme

Scholarship Scheme में ग्रेजुएट क्‍वालीफाई लड़कियों को 50 हजार और इंटरमीडिएट पास लड़कियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस स्‍कीम में पहले ग्रेजुएट पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार और इंटर पास लड़कियों को 10 हजार रुपए दिए जाते थे. बिहार में बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhymantri Kanya Utthan Yojana) की राशि दोगुनी कर दी गई है. इस योजना की पूरी जानकारी कल्याण पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. बिहार सरकार अविवाहित लड़कियों को पढ़ाई और अन्य सुविधाओं को लेकर यह योजना (Scholarship Scheme) चला रही है.

बताया जा रहा है कि सरकार ने इंटर के लिए लगभग 3.25 लाख और ग्रेजुएट लेवल पर 80000 अविवाहित लड़कियों को इस योजना के तहत लाभ देने का प्रावधान दिया है. इसका लाभ 1 अप्रैल 2021 से मिल सकेगा. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, किसी बैंक अकाउंट का पासबुक, इंटरमीडिएट की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए. आवेदन की पूरी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं अप्‍लाई
सरकार की तरफ से जारी इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एक कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां होम पेज पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 (Mukhymantri Kanya Utthan Yojana) के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 के दो लिंक वेबसाइट पर मौजूद होंगे आप किसी भी एक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद अप्लाई यस के लिंक पर क्लिक करना है. यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर टोटल ऑब्जेक्ट मार्क्स और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

भगवती कंप्यूटर स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खोल कर आ जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म पूरी सावधानी से बनने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स अटैच करके सबमिट पर क्लिक करें. इस तरह से योजना का फायदा उठाने के लिए आप ऑनलाइन ही अप्‍लाई कर पाएंगे. इस योजना के लिए सरकार की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे सभी को योजना का लाभ मिल सके.

आगे पढ़ाई करने में मिलेगी मदद
सरकार की इस योजना से लड़कियों को आगे पढ़ाई करने में मदद मिलेगी. सरकार भी इस योजना का फायदा ज्‍यादा से ज्‍यादा लड़कियों को देना चाहती है. इसे लेकर सरकार की ओर से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. शिक्षक भी इसका प्रचार कर रहे हैं.

Published - February 5, 2021, 11:43 IST