बिना परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी, बस करना होगा ये काम

Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)की ओर से एक ऑफर निकाला गया है. एनएचएआई ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

This department of Uttar Pradesh has released vacancy for B.Com pass, apply soon

उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए

उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए

Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. आप बिना परीक्षा दिए ही सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)की ओर से एक ऑफर निकाला गया है. एनएचएआई ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

इतने पदों पर की जाएंगी भर्तियां

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 41 पदों पर भर्तियां (NHAI Recruitment 2021) की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

28 मई तक का है समय

डिप्टी मैनेजर के पद पर जारी इस वैकेंसी (NHAI Recruitment 2021) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें (NHAI Recruitment 2021) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 मई 2021 तक का समय दिया गया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट- पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर चेक कर ले.

ये भी पढ़ें : रेलवे ने समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

ये भी पढ़ें :  Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

वैकेंसी डिटेल

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 41 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 सीटें, ओबीसी केंद्रीय सूची केवल के लिए 4 सीटें, ईडब्ल्यूएस आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 सीट और एसटी वर्ग के लिए 6 सीटें तय की गई है.

ऐसे होगा चयन

डिप्टी मैनेजर के पद पर जारी इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन GATE 2021 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी में कोई भी परीक्षा नहीं होगी. वैकेंसी की पूरी डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

30 साल से अधिक न हो उम्र

जारी नोटिफिकेशन में या बताया गया है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में ग्रेजुएट एटीट्यूट टेस्ट यानी GATE स्कूल 2021 भी होना अनिवार्य है. आवेदकों की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Published - May 9, 2021, 04:20 IST