पैसों की तंगी में नहीं टूटेगा उच्‍च शिक्षा का सपना, इस योजना में मिलेगा बिना गारंटी के लोन

PM Vidyalakshmi Yojana: योजना के तहत एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप संबंधित सभी जानकारी एक प्लेटफ़ॉर्म पर मिलती है.

Education Loan, college, university, bank, student, parents, EMI, degree course

छात्रों और अभिभावकों ने इस प्रक्रिया में एक निर्णायक कारक के रूप में धन का उल्लेख किया, विशेष रूप से बजट और वित्तीय नियोजन की बात कही है

छात्रों और अभिभावकों ने इस प्रक्रिया में एक निर्णायक कारक के रूप में धन का उल्लेख किया, विशेष रूप से बजट और वित्तीय नियोजन की बात कही है

PM Vidyalakshmi Yojana: अच्‍छी शिक्षा का सपना किसका नहीं होता है. स्कूली शिक्षा के बाद ग्रैज्युएट और पोस्ट ग्रैज्युएट होने की इच्छा हर कोई रखता है, लेकिन पैसों के अभाव में अच्छा कॉलेज, अच्छी पढ़ाई सबके नसीब में नहीं होती. ऐसे कोर्सेज में ज्यादा खर्च आता है, जो निम्‍न मध्यम वर्ग वहन नहीं कर सकता, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. पिछले साल सरकार एक स्कीम लेकर आई, जिसका नाम है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidyalakshmi Yojana). उच्च शिक्षा के खर्चों को पूरा करने के लिए ये स्कीम काफी अच्छी है.

क्या है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना?

इस योजना के तहत एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप (Scholarship) संबंधित सभी जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर मिलती है. इस पोर्टल को खास तौर पर गरीब बच्चों के लिए तैयार किया है, जो पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते.

इस पोर्टल का डेवलपमेंट और मेंटनेंस एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर करती है.सरकार के इस पोर्टल पर पढ़ाई के लिए लोन या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ( Apply For Education Loan ) दे सकते हैं.

सबसे अच्छी बात है कि यहां लोन और स्कॉलरशिप से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं. इस पोर्टल पर एसबीआई, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और कैनरा बैंक समेत कुल 37 बैंक रजिस्टर्ड हैं और 126 लोन स्कीम्स उपलब्ध हैं.

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कैसे मिलेगा लोन?

– सबसे पहले विद्या लक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (vidyalakshmi.co.in) पर जाना होगा.
– वेबसाइट पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
– रजिस्ट्रेशन के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ई-मेल आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
– इस आईडी और पासवर्ड की मदद से आप लॉग-इन कर पाएंगे.
– इसके बाद आपको वेबसाइट पर दिए गए कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म को भरना होगा.
– लोन के लिए आवेदन करते समय आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिसे भरने के बाद आपका लोन मंजूर हो जाएगा.
– लोन मंजूर होने के बाद आपको एक बार बैंक जाना होगा और वहां आपको बता दिया जाएगा की कौन-कौन से डॉक्‍यूमेंट जमा करने हैं.

बिना गारंटी लोन पाओ

इस योजना के तहत 4 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होती. यानी आपको कोई गारंटर की जरूरत नहीं है. हालांकि, इस योजना के तहत 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन आपको माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलता है.

अगर आप 4 से 6.5 लाख रुपए के बीच एजुकेशन लोन लेते हैं, तो इसके लिए किसी तीसरे व्यक्ति को गारंटर बनाना होगा. अगर आप 6.5 लाख रुपये से ज्यादा का एजुकेशन लोन ले रहे हैं, तो आपको कोई प्रॉपर्टी मॉर्गेज रखनी पड़ सकती है.

इस योजना के तहत बैंक आपको पैसा चुकाने के लिए कोर्स पूरा होने के बाद 5 से 7 साल का समय देता है. हालांकि लोन नहीं चुकाने पर माता-पिता भी डिफॉल्टर घोषित हो जाते हैं.

लोन के लिए क्या-क्या देना होगा?

– आवेदन फॉर्म (Application form)
– एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड)
– रेसिडेंसियल प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या बिजली बिल)
– पासपोर्ट साइज फोटो
– माता-पिता का इनकम सर्टिफिकेट
– 10th और 12th की मार्कशीट की कॉपी
– एडमिशन का लेटर और खर्च के विवरण की कॉपी

Published - May 17, 2021, 06:22 IST