Pariksha Pe Charcha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) 2021 कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें वह बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी आगामी परीक्षाओं से होने वाले तनाव को कम करने के लिए टिप्स देते हैं.
इस कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha) के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब तक 8.6 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं इस साल इस प्रोगाम में पैरेंट्स और टीचर्स भी शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 2.25 लाख टीचर्स और 78,000 पैरेंट्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इस कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha) में देश के दूरदराज इलाके के छात्र- छात्राएं भी उत्साह के साथ आवेदन कर रहे हैं. कर्नाटक के उडुपी जिला के चारामक्की नारायण सेट्टी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राएं और अध्यापक भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन कर रहे हैं. यह स्कूल पश्चिमी घाट इलाके के दूरदराज इलाके में स्थित है. लेकिन ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करना बेहद आसान हैं.
इसी स्कूल की एक छात्रा हैं शकीला, उन्होंने भी इस कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है. जो फिलहाल 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. उनका गांव वेस्टर्न घाट के दूरदराज के घने जंगल में स्थित है, उनके यहाँ बस तक नहीं पहुंचती है. उसके बाद भी वो प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगी.
अनुश्री और निकिता ने भी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. विनायश्री जिसने पास घर में न तो कंप्युटर है और न ही लैपटॉप , अध्यापकों की मदद से आवेदन किया है. छात्र-छात्रों के अलावा अध्यापकों ने भी आवेदन किया है. बच्चों के साथ उनके माता- पिता भी इस मौके का फायदा उठाकर प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर रहे हैं. सभी को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी दिया गया है.
स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण ‘Pariksha Pe Charcha 1.0’ 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आया था.
बता दें कि जो भी छात्र ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2021 में शामिल होना चाहते हैं, वे 14 मार्च तक innovateindia.mygov.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 मार्च 2021 है.