Maharashtra: 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जाना होगा एग्जाम सेंटर, यहां पढ़े पूरे नियम

Maharashtra: शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापकों और एग्जाम सुपरवाइजर्स को बतौर फ्रंटलाइन वर्कर्स प्राथमिकता देते हुए वैक्सीन लगाई जाए

SSLC Exam 2021, exam, SSLC, covid 19, corona, corona cases, exam 2021

Maharashtra: महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की एचएससी (HSC – 12वीं कक्षा) और एसएससी (SSC – 10वीं कक्षा) की अगले महीने से होने वाली लिखित परीक्षाएं केवल ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी. राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने शनिवार को इसकी घोषणा की. गायकवाड ने कहा कि इसका मतलब है कि छात्रों को इसके लिए शारीरिक रूप से परीक्षा केंद्रों में उपस्थित रहना होगा. उन्होंने कहा, ‘छात्रों के स्कूल उनके परीक्षा केंद्र होंगे. परीक्षा के नियमित तीन घंटे की अवधि के अलावा, उन्हें प्रश्नों को समझने के लिए अतिरिक्त आधे घंटे का समय मिलेगा.’

Maharashtra: शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापकों और एग्जाम सुपरवाइजर्स को फ्रंटलाइन वर्कर्स माना जाए और उन्हें प्राथमिकता देते हुए वैक्सीन लगाई जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) में छात्रों को जारी किए हॉल टिकट को ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रैवल पास माने जाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

गायकवाड ने कहा कि परीक्षा की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं और लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई के बीच आयोजित की जाएगी.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - March 20, 2021, 05:52 IST