एजुकेशन में पैसों की कमी नहीं बनेगीी बाधा, सरकार की इन योजनाओं का उठाएं फायदा

Scholarship Scheme : सरकार युवाओं को अच्‍छी एजुकेशन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इनका आप फायदा उठा सकते हैं.

minimum wage, national floor, labour ministry, central govt, state govt, unskilled workers, skilled workers

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

Scholarship Scheme : देश में कई युवा ऐसे हैं जो रुपयों की कमी के चलते पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. कई युवा ऐसे हैं जो शुरू की पढ़ाई कर लेते हैं लेकिन फाइनेंशियल कंडीशन अच्‍छी नहीं होने की वजह से उच्‍च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अब पैसों की समस्‍या के चलते परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार युवाओं को अच्‍छी एजुकेशन देने के लिए कई योजनाएं (Scholarship Scheme) चला रही है. इनका आप भी फायदा उठा सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

10 से ज्‍यादा विभागों द्वारा दी जा रही स्‍कॉलरशिप
योजना के तहत सरकार स्कॉलरशिप (Scholarship Scheme) और एजुकेशन लोन से संबंधित सभी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म www.vidyalakshmi.co.in पर मुहैया कराई जा रही है. सरकार पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 से ज्यादा मंत्रालयों और विभागों द्वारा विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं (Scholarship Scheme) का लाभ दे रही है.

युवाओं को मिलेंगे ये लाभ
– विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ विद्या लक्ष्मी योजना की मदद से छात्र अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे
– योजना के तहत छात्र पोर्टल के माध्यम से 22 तरह के लोन का लाभ उठा सकेंगे
– अपनी सुविधा/जरूरत के हिसाब से लोन ले सकेंगे
– बैंक द्वारा पोर्टल पर लोन से संबंधित जानकारी के साथ स्कॉलरशिप (Scholarship Scheme) की जानकारी भी अपलोड की जाएगी
– लोन लेने के लिए एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म की वजह से छात्रों को एजुकेशन लोन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा

देश के कई बैंको को योजना से जोड़ा गया
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (vidyalakshmi) से देश के 13 बैंक जुड़ चुके हैं. जो कि एजुकेशन लोन की 22 स्कीम (Scholarship Scheme) संचालित कर रहे हैं. जो बैंक इस योजना से जुड़े हैं, उनमें SBI, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं. सरकार की योजना है कि आने वाले दिनों में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना से देश में छात्रों से संबंधित सभी योजनाओं को लिंक कर दिया जाएगा. जिससे छात्र अपनी किसी भी समस्या के लिए इस पोर्टल पर जानकारी पा सकेंगे. इससे सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी.

ऐसे ले सकते हैं स्‍कॉलरशिप
– पहले www.vidyalakshmi.co.in पर लॉगइन करें
– अब अपना रजिस्‍ट्रेशन कराएं
– रजिस्‍ट्रेशन के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा
– अब इसकी मदद से पोर्टल पर दोबारा लॉगइन करें
– अब आपको एक फार्म भरना होगा
– इसमें अपनी सुविधा के अनुसार एजुकेशन लोन का चुनाव कर सकते हैं
– इसे मंजूरी मिलते ही आपको पोर्टल के माध्‍यम से ही जानकारी मिल जाएगी

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए आपको कुछ दस्‍तावेजों की जरूरत होगी. इन दस्‍तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो, ए़ड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आई़डी या बिजली बिल) माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कॉपी, साथ ही जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च का विवरण भी दिखाना होगा.

Published - March 2, 2021, 01:58 IST