JEE (Main): चौथे सेशन की परीक्षा टली, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

इससे पहले अप्रैल 27, 28, और 30 को होने वाले JEE (मेन) के तीसरे सेशन को महामारी की वजह से पहले ही टाला जा चुका है. 

IIT, IIT Kharagpur, QS Subject Ranking, Ramesh Pokhriyal

भारत में कोरोना संकट से बनी परिस्थिति के मद्देनजर इंजीनयरिंग कॉलेजों में प्रवेश और एडमिशन के लिए होने वाली जेईई (मुख्य) (JEE-Main) की मई 2021 सत्र की परीक्षा को टाल दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर मंगलवार को ये जानकारी दी है.

निशंक ने ट्वीट कर बताया है कि देश में कोविड-19 से बनी मोजूदा स्थिति और  छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, JEE (मेन) के मई 2021 के सेशन को टाला जा रहा है. उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर और जानकारी के लिए चेक करते रहने की सलाह भी दी है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्री के लिये छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेईई (मुख्य) 2021 परीक्षा का आयोजन चार सत्र में कर रही है. इसमें से पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच और दूसरा सत्र 16 से 18 मार्च 2021 के दौरान आयोजित किया जा चुका है.

पहले सत्र में 6,20,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी जबकि दूसरे सत्र में 5,56,248 छात्र परीक्षा देने बैठे थे.

इससे पहले अप्रैल 27, 28, और 30 को होने वाले JEE (मेन) के तीसरे सेशन को महामारी की वजह से पहले ही टाला जा चुका है.

NTA की दी जानकारी में कहा गया है कि जेईई (मुख्य) के मई 2021 सत्र को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है जो 24 सो 28 मई 2021 को आयोजित किया जाना निर्धारित था.

एनटीए ने कहा कि नया कार्यक्रम बाद में निर्धारित किया जायेगा. मई सत्र के लिये पंजीकरण संबंधी घोषणा की बाद में की जायेगी.

एनटीए ने कहा कि छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस अवधि में परीक्षा की बेहतर तैयारी करें. वे (छात्र) एनटीए अभ्यास ऐप पर भी तैयारी कर सकते हैं.

Published - May 4, 2021, 04:46 IST