INSPIRE Scholarship: अगर आप 12वीं पास हैं तो सरकार की इस योजना के तहत 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप ले सकते हैं. केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Department of Science and Technology) डीएसटी की ओर से हर साल इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) योजना के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप (INSPIRE Scholarship) प्रदान की जाती है. जिससे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें.
इस प्रोग्राम के तहत हर साल हजारों छात्रों का चयन किया जाता है. चयनित छात्रों को सरकार की ओर से 80 हजार रुपये (INSPIRE Scholarship Amount) सालाना मिलते हैं, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने में आसानी रहती है. इस साल भी इसके लिए फॉर्म भरा जाएगा. स्कॉलरशिप (INSPIRE Scholarship Details In Hindi) के लिए आवेदन करने या फिर इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी वेबसाइट www.online-inspire.gov.in से हासिल की जा सकती है.
ये छात्र ले सकते हैं स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप केवल उन्हीं छात्रों को मिलती है, जिन्होंने गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, खगोल विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफ साइंस-वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान जैसे साइंस से जुड़े विषयों में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश लिया हो. उम्मीदवारों की उम्र 17 साल से 22 साल के बीच होती है.
12वीं में होने चाहिए अच्छे अंक
स्कॉलरशिप के लिए छात्रों के 12वीं कक्षा (INSPIRE Scholarship 2021 Eligibility) में अच्छे अंक हों. जिन छात्रों की पर्सेंटेज अच्छी है, केवल उन्हें ही ये स्कॉलरशिप दी जाती है.
ये दस्तावेज हैं जरूरी
पासपोर्ट साइज तस्वीर, जाति प्रमाणपत्र (अगर है तो), कक्षा 12वीं की मार्कशीट, कक्षा 10वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र, वो प्रमाणपत्र जिसमें संबंधित परीक्षा की रैंक लिखी हो, जैसे- जेईई (मेन) /जेईई (एडवांस)/ नीट/ केवीपीवाई /जेबीएनएसटीएस/ एनटीएसई / इंटनेशनल ओलंपिक मेडकलिस्ट (अगर है तो). तस्वीर जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करनी होती है, जबकि बाकी के दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में.
फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
फॉर्म भरने के दौरान छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसमें नाम, लिंग और जन्मतिथि कक्षा 12वीं की मार्कशीट से मैच होनी चाहिए. जन्मतिथि को फॉर्म में महीना, तारीख और साल इस फॉर्मेट में लिखना होता है. कक्षा 10वीं की मार्कशीट को जन्मतिथि के प्रूफ के तौर पर देखा जाएगा. वहीं जो भी ईमेल आईडी देनी है, वह इस्तेमाल में होनी चाहिए, क्योंकि इसी पर सारी जानकारी दी जाती है. सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है, इसके बाद कैप्चा कोड लिखना होता है.
भरने के बाद ही जमा करें फार्म
छात्र आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद ही जमा करें, अगर इसमें कोई गलती होती है, उसे रद्द भी किया जा सकता है. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के दौरान संबंधित जानकारी ईमेल आईडी पर दी जाती है. अगर आप बीते साल इसके लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, तो इस साल आवेदन कर सकते हैं. छात्र 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद दी गई वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित अपडेट हासिल कर सकते हैं.
कई बार तकनीकी समस्या के कारण कैप्चा कोड नहीं दिखता. तो ऐसे में विंडो को दोबारा रिफ्रेश कर लें. इसके बाद पूरी प्रक्रिया को एक बार फिर दोहराएं. इसके बाद फिर आवेदन फॉर्म भरें. INSPIRE आवेदन फॉर्म भरने के बाद दी गई इमेल आईडी पर एक्टिवेशन लिंक आएगा, उसपर क्लिक करें और फिर जरूरी जानकारी दर्ज कर लॉगइन करें.
इस तरह करें आवेदन
– सबसे पहले पोर्टल पर जाकर लॉगइन करें
– इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर ‘स्कॉलरशिप’ का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ‘अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप’ पर क्लिक करें
– अब यहां एडिट बटन पर क्लिक कर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें