IGNOU Admission : यूजी, पीजी करने के लिए 12वीं पास 28 फरवरी तक करें अप्‍लाई

यूजी, पीजी या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. IGNOU ने 2021 सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

IGNOU, addmission open, new course, ignou course, pg diploma

IGNOU admission: अगर आप इग्नू(IGNOU) से यूजी, पीजी या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 2021 सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट सबके लिए यहां एडमिशन पाने का मौका है. ओपन (Open learning) और डिस्टेंस लर्निंग (Distance Learning) मोड दोनों में कोर्सेस ऑफर किए जा रहे हैं. इसके लिए इग्‍नू (IGNOU) की ओर से वेबसाइट पर भी जानकारी दी जा रही है.

ऐसे करें अप्‍लाई
– इग्‍नू(IGNOU) की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
– होम पेज पर प्रोग्राम्स टैब पर क्लिक करें
– एप्लीकेशन फॉर्म (IGNOU application form) का आप्‍शन चुने
– अपना कोर्स सेलेक्‍ट करें
– अब ऑनलाइन फार्म भरें
– अब फीस वाले ऑप्‍शन को चुनें
– अपने कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करें
– फीस जमा होते ही आपके एडमीशन की सूचना ई-मेल के जरिए आपको मिल जाएगी
– सभी कोर्सेस के लिए ऑनलाइन मोड से ही फार्म जमा होगा

वेबसाइट पर दी जा रही जानकारी
इग्नू(IGNOU) ने अपने विभिन्न बैचलर डिग्री कोर्सेस, मास्टर डिग्री कोर्सेस, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए एडमिशन ओपन किया है इनके लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस बार अप्लाई करने का तरीका थोड़ा बदला गया है। इस बार फॉर्म के साथ फीस भी ऑनलाइन ही जमा हो रही है. आप घर बैठे ही संबंधित कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं. इग्नू द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जनवरी 2021 सत्र के लिए संस्थान में एडमिशन के लिए आप 28 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

इग्‍नू ने शुरू किया नया कोर्स
इग्‍नू(IGNOU) ने इस बार डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन का नया कोर्स शुरू किया है. इस कोर्स में एनजीओ कार्यकर्ताओं के बीच भी जागरूकता बढ़ाने पर फोकस होगा. एक बार एडमिशन लेने के बाद यह कोर्स तीन साल के लिए वैध होगा. बता दें कि वैल्यू एजुकेशन का एक कोर्स इग्नू पहले से ही कराता है. पुराना वैल्यू एजुकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स कम से कम छह महीने और अधिकतम दो साल का है. इसकी कुल फीस 1800 रुपए है.

Published - February 12, 2021, 01:29 IST