इस राज्‍य में बिना परीक्षा के पास होंगे छात्र, सरकार ने किया फैसला

Covid-19: दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही पदोन्नत किया जाएगा.

Fee Hike, private school, parents, school increase fee, school

PTI

PTI

कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को कहा कि दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा. जन संपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग ने देर शाम आदेश जारी किया और यह आदेश राज्य संचालित और केंद्रीय के साथ-साथ निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा. आदेश में कहा गया, ‘‘सभी विद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे और 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा.’’

आदेश में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पहले से ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी समय-सारिणी के अनुसार ऑफ़लाइन आयोजित होंगी और इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,80,631 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.

बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से उत्तर 24 परगना जिले में दो मरीजों और हावड़ा जिले में एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,306 पर पहुंच गई. इसके अनुसार कोलकाता में संक्रमण के सबसे ज्यादा 158 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी 3,504 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इधर राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 476 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हो गई. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2798 हो गई.

राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3585 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 476 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हो गई है जिसमें 3585 रोगी उपचाराधीन हैं.

नये मामलों में जयपुर में 86, जोधपुर में 49, उदयपुर में 46, कोटा में 39,अजमेर में 36, भीलवाडा-डूंगरपुर में 32-32, राजसमंद में 23, बांसवाडा में 20, चित्तौड़गढ में 13, अलवर में 12, झालावाड-प्रतापगढ-सिरोही में 11-11 नये संक्रमित शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में 199 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 3,19,041 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. राजसमंद में रविवार को दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2798 लोगों की मौत हो चुकी है.

Published - March 22, 2021, 07:55 IST