CoronaVirus Guidelines: यूपी में 31 मार्च तक कक्षा 8 तक के स्‍कूल बंद, जाने क्‍या है नई गाइडलाइन

CoronaVirus Guidelines: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के मद्देनज़र 24 से 31 मार्च तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

education loan, interest subsidy, higher education, student, education, loan, economically weaker sections

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

CoronaVirus Guidelines: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र 24 मार्च से 31 मार्च तक होली अवकाश के तहत कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम उच्चस्तरीय बैठक की और इसमें उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई आदेश दिए. उन्होंने होली के त्योहार को लेकर लोगों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सचेत रहें और आपसी सतर्कता और सावधानी बरतें. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिनमें एक संक्रमित की मौत हो गई है.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा कराने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली अवकाश रहेगा. इनके अलावा, शेष शिक्षण संस्थानों में जहां पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं, यह अवकाश 25 से 31 मार्च, 2021 तक होगा. जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न करानी होगी.

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले
राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नये संक्रमि‍त मिले हैं जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया. राज्‍य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय राज्‍य में 3,396 उपचाराधीन मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है. रविवार को राज्‍य में 1.35 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 3.37 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुक‍ी है.

इधर कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्‍यमंत्री ने गांवों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा हर जिले में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है.

Published - March 23, 2021, 01:30 IST