दो फरवरी को होगा CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट का ऐलान, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

डेटशीट को लेकर शिक्षा मंत्री द्वारा ये ऐलान आज CBSE स्कूल के प्रमुखों के संग लाइव चर्चा के दौरान किया गया.

cbse board exam, cbse exam datesheet, board exam date, ramesh pokhriyal on exam date, education minister

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए दो फरवरी, 2021 को डेटशीट का ऐलान करेंगे. डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी. डेटशीट को लेकर शिक्षा मंत्री द्वारा ये ऐलान आज CBSE स्कूल के प्रमुखों के संग लाइव चर्चा के दौरान किया गया.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों को शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर, 2020 को जारी कर दिया था. यह परीक्षा 3 मई से शुरू होगी और 10 जून, 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर समाप्त होगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CBSE प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी और जून तक परीक्षाओं के संचालन के लिए स्कूलों को 3 महीने का समय देंगी. परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्र द्वारा जारी सभी एसओपी को बनाए रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

CBSE परीक्षा से जुड़ा फेक नोटिस हुआ था सर्कुलेट

गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह से CBSE से जुड़ा एक फेक नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सर्कुलेट हो रहा था. इस नोटिस में दावा किया गया था कि CBSE बोर्ड परीक्षाओं में पास होने की पात्रता को संशोधित किया गया है. लेकिन फिर केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी PIB ने इस दावे को फर्जी करार दिया और कहा कि शिक्षा मंत्री के द्वारा इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है.

ऑफलाइन ही होंगी परीक्षाएं

आम तौर पर CBSE परीक्षाओं का आयोजन मार्च में किया जाता है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसमें विलंब हुआ है. स्कूलों को 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को खुद आयोजित करने की अनुमति दी गई है. हर बार की तरह इस बार भी CBSE परीक्षाएं पेन-एंड-पेपर मोड में होंगी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते इस बात की चर्चा होने लगी थी कि कहीं इस बार परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन तो नहीं किया जाएगा. हालांकि, अब ये स्पष्ट हो चुका है कि इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी.

Published - January 28, 2021, 11:43 IST