CBSE Board: 10वीं क्लास की परीक्षा रद्द, 12वीं के एग्जाम टलें, जानें कब आएगा अगला अपडेट

CBSE Board Exam: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया है.

education loan, interest subsidy, higher education, student, education, loan, economically weaker sections

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

CBSE Board Exam: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. हालांकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है.

अगले महीने 4 मई से CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं होने वाली थी. महामारी के चलते कई राज्यों में स्थिति गंभीर है. इस समय 11 राज्यों में स्कूल बंद हैं. क्योंकि CBSE परीक्षाएं केंद्रीय बोर्ड है और सभी राज्यों में एक साथ ही परीक्षाएं होनी चाहिए, इसलिए स्टूडेंट्स की सेहत और सुरक्षा के मद्देनजर 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द की गई है और 12वीं के एग्जाम को टाला गया है.

CBSE Board Exam: शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि 1 जून 2021 को बोर्ड परिस्थितियों की समीक्षा करेगा और 12वीं कक्षा के एग्जाम पर फैसला लेगा. छात्रों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 15 दिन पहले सूचना दे दी जाएगी.

10वीं क्लास के रिडल्ट के लिए बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्राइटीरिया तय करेगा जिस आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे. अगर कोई छात्र इनसे नाखुश होता है तो उसे जब भी स्थितियां सुधरेंगी और संभव होगा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

इससे पहले मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया.

बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।

Published - April 14, 2021, 02:40 IST