इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए मई एग्जाम 2021 डेट शीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 24 जून, 26, 28 और 30, 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का पूरा टाइमटेबल आईसीएआई आधिकारिक साइट icai.org पर उपलब्ध है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.
आईसीएआई की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, पेपर-1 और पेपर-2 के लिए परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी. वहीं, पेपर-3 और पेपर-4 की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. पेपर-3 और पेपर-4 में पढ़ने के लिए और वक्त नहीं दिया जाएगा. जबकि अन्य सभी पेपर में दोपहर 1.45 से दो बजे तक 15 मिनट का पढ़ने का समय मिलेगा.
सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org के जरिए 20 अप्रैल, 2021 से लेकर चार मई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा.
परिणाम जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने 21 मार्च, 2021 को सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन परीक्षाओं का अंतिम परिणाम जारी किया था. आईसीएआई की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए तीन लिंक में से किसी भी एक पर क्लिक कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, सीए परीक्षा का रिजल्ट पुराने और नए कोर्स दोनों के लिए किया गया है.
21 मई से परीक्षाएं
संस्थान इंटरमीडिएट और अंतिम पाठ्यक्रम के लिए डेट शीट पहले ही जारी कर चुका है. ये परीक्षाएं 21 मई, 2021 से शुरू होंगी और छह जून, 2021 तक चलेंगी. इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की परीक्षा एक ही पारी में दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक आयोजित होगी. अंतिम पाठ्यक्रम के पेपर-6 को छोड़कर सभी पेपर की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होंगी. जबकि, फाइनल कोर्स का पेपर-6 दोपहर तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक आयोजित होगा. सीए इंटरमीडिएट और फाइनल की मई 2021 आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.