मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं एक महीने के लिए टली, CBSE से परीक्षा टालने की बढ़ी मांग

Board Exam: MP शिक्षा मंडल ने कहा कि 30 अप्रैल और 1 मई से शुरु होने वाली 10वीं और 12वीं Board Exams को एक महीने के लिए टाला गया है

CBSE, CBSE Date sheet, CBSE board exam, 10th Class exam Schedule, 12th Class exam Schedule

Board Exams: बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग उठी है. इस बीच मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 30 अप्रैल से शुरु होने वाली अपनी हाई स्कूल (10 वीं) और हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिक्षा मंत्री के साथ बैठक करेंगे जिसमें CBSE परीक्षाओं के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. हाल ही में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल CBSE परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी.

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है. राज्य के शिक्षा मंडल के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 30 अप्रैल और एक मई से शुरु होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (Board Exams) को एक महीने के लिए टाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि ये परीक्षाएं अब जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जा सकती है तथा शिक्षा मंडल इस संबंध में संशोधित नया कार्यक्रम जारी करेगा.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में मंगलवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक 8,998 नए मामले दर्ज किये गये. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,53,632 तक पहुंच गई है. मध्यप्रदेश में इस महामारी से अब तक 4,261 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें से 40 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मध्यप्रदेश में अप्रैल माह में अब तक 58,121 मामले दर्ज किये गये हैं जबकि इस अवधि में 275 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Board Exams: CBSE बोर्ड एग्जाम पर PM मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसमें CBSE बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.

4 मई से 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) शुरू होने वाली है. इस बीच बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कई नेताओं को परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. दिल्ली मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा था कि एग्जाम सेंटर हॉटस्पॉट बन सकते हैं और ऐसे में परीक्षा रद्द करना ही छात्रों की सेहत के हित में है.

महाराष्ट्र में पहले ही राज्य बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.

इस बैठक में प्रधानमंत्री इसपर कोई फैसला ले सकते हैं.

Published - April 14, 2021, 12:38 IST