ICSE ने 10वीं की परीक्षा रद्द की, बाद में परीक्षा देने का विकल्प भी लिया वापस

इससे पहले CBSE ने 4 मई से शुरू होने वाले 10वीं की परीक्षा (Board Exam) को रद्द किया था और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं  को टालने का फैसला लिया था.

Coronavirus, JEE main, examinations postponed, corona, jee main exam, corona virus

PTI

PTI

Board Exam: बढ़ते कोरोना संकट के मद्देनजर आईसीएसई (ICSE) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने  छात्रों के बाद में परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस ले लिया है. बोर्ड के सचिव जेरी एराथून ने मंगलवार को ये जानकारी दी. पिछले हफ्ते की बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं टालने का ऐलान किया था.

इससे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (CISCE) ने ऐलान किया था कि 10वीं क्लास के छात्रों को बाद में परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. वे या तो बाद में परीक्षा दे सकते थे या फिर वैकल्पिक तरीके से उनका मूल्यांकन किया जाता.

CISCE के चीफ एक्जिक्यूटिव और सचिव अराथून ने कहाहै, “देश में कोविड-19 महामारी की परिस्थिति देखते हुए CISCE ने ये फैसला लिया है कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द की जाएंगी. छात्रों को जो विकल्प देने की बात पहले की गई थी उसे भी वापस ले रहे हैं. छात्रों और अध्यापकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं.”

उन्होंने कहा, “हम 10वीं की नतीजों के लिए एक ऐसा क्राइटिरिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो निष्पक्ष हो. ये क्या क्राइटिरिया होगा और नतीजों की घोषणा कब की जाएगी, इसका ऐलान हम बाद में करेंगें.”

ICSE से पहले केंद्रीय बोर्ड CBSE ने 4 मई से शुरू होने वाले 10वीं की परीक्षाओं (Board Exam) को रद्द करने का फैसला लिया था तो वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं  को टालने का फैसला लिया था. 12वीं की परीक्षाओं पर 1 जून तक फैसला लिया जाएगा. 1 जून को कोविड-19 परिस्थिति की समीक्षा करते हुए फैसला लिया जाएगा.  शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी.

Published - April 20, 2021, 11:07 IST