Recruitment 2021: एम्स ऋषिकेश में निकलीं बंपर वैकेंसी, इस तरह होगा सेलेक्‍शन

AIIMS Rishikesh: इसमें अप्लाई करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 मई 2021 तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.

AIIMS Rishikesh, Recruitment 2021, AIIMS, Rishikesh, job,

PTI

PTI

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) ने मेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन (AIIMS Rishikesh) के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर और टेक्निकल असिस्टेंट समेत 700 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

वॉक-इन-इंटरव्‍यू से होगा सेलेक्‍शन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जा रहा है. इन पदों (AIIMS Rishikesh Recruitment 2021) के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 10 मई से शुरू हो गया है. इसमें अप्लाई करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 मई 2021 तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं. इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

चयनित उम्‍मीदवारों को यहां किया जाएगा नियुक्‍त

AIIMS Rishikesh Recruitment 2021 में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 500 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल में नियुक्त किया जाएगा.

इन पदों पर होगी भर्तियां

जूनियर रेजिडेंट – 200 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 100 पद
सीनियर रेजिडेंट – 100 पद
नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-2) – 300 पद

यहां चेक करें नोटिफिकेशन

इस भर्ती (AIIMS Rishikesh Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर उपलब्ध है. नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें. इसके बाद होम पेज पर दिए जॉब सेक्शन में न्यू जॉब के लिंक पर क्लिक करें. अगले पेज पर संबंधित भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें. अब एक क्लिक से नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

इन योग्यताओं का होना जरूरी

नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास 2 साल का अनुभव भी होना अनिवार्य है. वहीं जूनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने के लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी और संबंधित फील्ड में 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य है. अन्य पदों पर योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर अपलोड किए गए नोटिफिकेशन को चेक करें.

Published - May 12, 2021, 04:51 IST