12वीं बोर्ड की परीक्षा पर कल हो सकता है फैसला, कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कल बैठक

12th Board Exam: शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स से सुझाव भी मांगे हैं. 

education loan, interest subsidy, higher education, student, education, loan, economically weaker sections

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

12th Board Exam: कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है जिसी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और बैठक में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी. इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष भी जुड़ेंगे.

बैठक में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के साथ ही प्रोफेशनल कोर्स के लिए एंट्रेस एग्जाम पर भी निर्णय लिया जाएगा.

बैठक को लेकर शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि 23 मई की सुबह 11:30 बजे ये वर्चुअल बैठक होगी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स से सुझाव भी मांगे हैं.

निशंक ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि शिक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा विभाग और CBSE छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षाओं को लेकर विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. विभाग  उच्च शिक्षा की परीक्षाओं की तारीख तय कर सकता है.

कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षाओं और एंट्रेस एग्जाम पर असर पड़ा है. अधिक्तर राज्य बोर्ड और CBSE और ICSE ने 12वीं क्लास की परीक्षाओं को स्थगित किया है. इनके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए एडमिशन टेस्ट टाला है.

गौरतलब है कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं पहले ही रद्द कर दी गई हैं और इस कक्षा के छात्रों की मार्किंग को लेकर अभी फैसला लेना बाकी है.

Published - May 22, 2021, 02:08 IST