एक प्रतियोगिता जीतकर आप बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे

केंद्र सरकार ने एक प्रतियोगिता (Competition)आयोजित की है जिसके विजाताओं को लाखों रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे.

active fund, passive fund, mutual fund

निवेशकों को होने वाले भुगतान को निर्धारित करने में, उपयुक्त इंडेक्स का चुना और लुक-बैक पीरियड जैसे तत्वों का काफी महत्व होता है

निवेशकों को होने वाले भुगतान को निर्धारित करने में, उपयुक्त इंडेक्स का चुना और लुक-बैक पीरियड जैसे तत्वों का काफी महत्व होता है

आज के समय में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है. ऐसे में अगर आपको बोला जाए कि सिर्फ एक नाम, लोगों या अच्छी सी टैगलाइन बनाकर आप लखपति बन सकते हैं तो यह किसे अच्छा नहीं लगेगा. अपको घर बैठे लाखों रुपये कमाने मौका मोदी सरकार की ओर से दिया जा रहा है. दरअसल में केंद्र सरकार ने एक प्रतियोगिता (Competition)आयोजित की है जिसकी अलग-अलग कैटेगरी के विजाताओं को लाखों रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी सरकार ट्वीटर के जरिए लोगों को दी है.

नई योजना से लोगों को जोड़ने के लिए शुरू हुई है प्रतियोगिता

दरअसल केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी माह में आम बजट पेश करते हुए डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने की बात कही थी ताकि एक न्यू इंडिया मिशन की दिशा में काम किया जा सके. इसके तहत साल 2024-25 तक करीब सात हजार प्रोजेक्ट्स पर 111 लाख करोड़ से भी ज्यादा बजट खर्च होना है. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mygov.in के अनुसार सरकार की इस नई योजना से आम आदमी को जोड़ने के लिए एक प्रतियोगिता (Competition) शुरू की है जिसके तहत नाम, लोगो और टैगलाइन देने पर कोई भी व्यक्ति 15 लाख रुपये तक पा सकता है.

कैसे ले सकते हैं प्रतियोगिता में भाग

किस कैटेगरी में कितनी है प्राइज मनी

प्रतियोगिता (Competition) के लिए तीन कैटेगरी तय की गई हैं इसलिए तीनों में प्राइज मनी भी अलग है
कैटेगरी     पहला स्थान            दूसरा स्थान            तीसरा स्थान
नाम            5 लाख                   3 लाख                   2 लाख
टैगलाइन      5 लाख                 3 लाख                    2 लाख
लोगो           5 लाख                  3 लाख                    2 लाख

Published - July 28, 2021, 05:02 IST