तेलंगाना का वो मंदिर जिसे देखने का अनुरोध खुद पीएम मोदी ने किया, यूनेस्को की हेरिटेज साइट में शामिल हुआ

यूनेस्को ने तेलंगाना ने ऐतिहासिक काकतीय रुद्रेश्वरा (रामप्पा) मंदिर को विश्व धरोहर (वर्ल्ड हेरिटेज - world heritage) साइट का दर्जा दिया है.

unesco, world heritage site, telangana, Ramappa temple, PM modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से इस मंदिर जाने का अनुरोध किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से इस मंदिर जाने का अनुरोध किया है.

यूनेस्को ने तेलंगाना ने ऐतिहासिक काकतीय रुद्रेश्वरा (रामप्पा) मंदिर को विश्व धरोहर (वर्ल्ड हेरिटेज – world heritage) साइट का दर्जा दिया है. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी के 44वें सत्र की बैठक चीन के फुजो में 16 से 31 जुलाई के बीच चल रही है. इसी बैठक में तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को विश्व धरोहर साइट का दर्जा देने का फैसला किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है सभी को इसकी बधाई हो और खासतौर पर तेलंगाना के लोगों को. आइकॉनिक रामप्पा मंदिर महान काकतीय वंश की बेहतरीन शिल्पकला का उदाहरण है. मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि आप इस शानदार मंदिर परिसर अवश्य जाएं और इसकी भव्यता का खुद अनुभव करें.

Published - July 25, 2021, 06:00 IST