क्यों फ्रीलांसर और ग्लोबल इनवेस्ट्स के पास जरूर होना चाहिए मल्टी करेंसी अकाउंट्स

एमसीबी अकाउंट में बिना किसी शुल्क के आप पैसा ले सकते हैं, यह विदेशी संस्था के जरिए लोकल-ट्रांसफर होगा.

KYC, DEMAT ACCOUNT, PAN, AADHAAR, INFORMATION UPDATE, ACCOUNT CLOSED, ADDRESS PROOF

भारतीय बैंक अकाउंट से रकम को स्वीकार नहीं किया जाता है. इसके लिए आपके पास एक यूरोपियन बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है

भारतीय बैंक अकाउंट से रकम को स्वीकार नहीं किया जाता है. इसके लिए आपके पास एक यूरोपियन बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है

वैश्विक बाजार में अलग-अलग निवेश करने वाले डॉक्टर अनूप मेनन एक अनुभवी निवेशक हैं. वो सिर्फ इक्विटी नहीं बल्कि अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट जैसे प्रोजेक्ट फाइनेंस आदि में निवेश करते हैं. वो अमेरिका और यूरोप के बाजार में निवेश करते हैं. मेनन ने बताया कि “विदेश में निवेश करना एक जटिल प्रक्रिया है. इसमें रकम को भारतीय बैंक अकाउंट से अलग अलग देशों के प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करना पड़ता है. इसके अलावा, यूरोप में सीधे भारतीय बैंक अकाउंट से रकम को स्वीकार नहीं किया जाता है. इसके लिए आपके पास एक यूरोपियन बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है.”

लेकिन Winvesta के जरिए मल्टी करेंसी अकाउंट (Multi Currency Account) खोलने के बाद मेनन की फोरेक्स कनवर्जेशन को लेकर आने वाली सभी शिकायतें दूर हो गईं.

मेनन ने बताया कि “भारतीय बैंक अकाउंट से विदेशी प्लेटफॉर्म पर सीधे पैसा ट्रांसफर करना एक कठिन काम है. इसके अलावा, मुझे अलग ट्रांसफर भी करने पड़ते थे. हर ट्रांसफर में फोरेक्स कंजर्वेशन के लिए अतिरिक्त शुल्क भी अदा करना पड़ता था. फिर इसके बाद मैंने Winvesta का मल्टी-करेंसी अकाउंट इस्तेमाल करना शुरू किया. मैं एक बार में अपना सारा पैसा इस अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता हूं. फिर इसके बाद मैं सीधे किसी भी संबंधित प्लेटफॉर्म पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क अदा किए ट्रांसफर कर सकता हूं. ये एक तेज प्रक्रिया है, जिसमें 2 दिन लगते हैं.”

एक मल्टी करेंसी अकाउंट नॉन-इंटरेस्ट बियरिंग बैंक अकाउंट होता है, जो आपको अलग-अलग करेंसी में पैसे रिसीव करने, पेमेंट करने और पैसों को होल्ड करने की इजाजत देता है.
आपको सिर्फ एक बैंक अकाउंट खोलना होगा जो अलग-अलग करेंसी से लिंक्ड होता है. Winvesta के जरिए आप 30 करेंसी को स्वीकार कर सकते हैं. “हर करेंसी के लिए आपको एक अलग अकाउंट की जरूरत होती है लेकिन आपको सिर्फ एक लॉगइन से ये सुविधा मिल जाती है. एक नया करेंसी अकाउंट खोलने के लिए आपको क्लिक भर करने की जरूरत है, इसके लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती है.” ये जानकारी Winvesta के को-फाउंडर प्रतीक जैन ने दी. जो यूनाइटेड किंगडम में मौजूद फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं.

Winvesta यूके स्थित ई-मनी इंस्टीट्यूशन करेंसी क्लाउड के प्रतिनिधि के रूप में काम करता है. Winvesta के मल्टी करेंसी अकाउंट में रखे हुए धन को बार्कलेज सुरक्षित रूप से यूके में डोमिसाइल्ड करता है. ये अकाउंट में मौजूद इन पैसों को उधार नहीं दे सकती हैं.

कैसे करना होता है इस्तेमाल?

अगर आप ग्लोबल इनवेस्टमेंट ऑप्शन जैसे स्टॉक्स, रियल एस्टेट और दूसरे विकल्पों के जरिए निवेश करना चाहता है, तो वो ये सब एक सिंगल अकाउंट के जरिए कर सकता है. एक मल्टी करेंसी अकाउंट के बिना आपको अलग अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पड़ेंगे और फीस देनी पड़ेगी. उदाहरण के लिए, एमसीबी अकाउंट के जरिए आप अमेरिका और यूरोप में निवेश कर सकते हैं.

फ्रीलांसर और वो लोग जो लगातार विदेश से पैसा मंगाते हैं, वो इन अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैन ने बताया “एमसीबी अकाउंट में बिना किसी शुल्क के आप पैसा ले सकते हैं, यह विदेशी संस्था के जरिए लोकल-ट्रांसफर होगा. आप अपने पैसों को बेहद कम कन्वर्जन शुल्क के साथ भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं या एमसीबी अकाउंट में रख भी सकते हैं. जबकि भारतीय मुद्रा में इसे निकालने पर एक डॉलर की कीमत चुकानी होगी.”

विदेशी मुद्रा ऑफर करने वाले बैंक

भारत लौटकर एक एनआरआई भारतीय बैंक में फॉरेन करेंसी अकाउंट खोल सकता है, लेकिन कोई भी भारत से इन खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकता है. यह आपको सरप्लस विदेशी करेंसी बनाए रखने में मदद करता है जिसे आप फिजिकल रूप से नहीं रख सकते हैं.

बैंक बाजार के सीईओ आदिल शेट्टी ने बताया कि “भारतीय उसमें विदेशी मुद्रा जैसे कैश, सिक्के, ट्रैवलर्स चैक और फॉरेक्स कार्ड आदि रख सकते हैं. इसके अलावा इसमें खाते में सरप्लस विदेशी मुद्रा को रख सकते हैं. एक भारतीय कितनी विदेशी मुद्रा खरीदा जा सकता है, और इसे किसी भी रूप में कितनी तादाद में रखा जा सकता है, यह आरबीआई के नियमों के जरिए तय होता है. 2000 डॉलर तक कैश, TCs और सिक्कों को कोई भी लौटने वाला भारतीय अपने पास रख सकता है. इस लिमिट से ज्यादा की कोई भी चीज 180 दिनों के भीतर विदेशी करेंसी अकाउंट में बदलनी होगी.”

अगर आप Winvesta के साथ एमसीबी अकाउंट खोलते हैं तो कम से कम 50 डॉलर का बैलेंस बनाए रखना होगा. इसके अलावा 399 रुपए की वन टाइम फीस भी देनी होगी. इसके अलावा आपके खाते को मैंटेन करने के लिए 2.99 डॉलर की मासिक फीस बनाए रखनी होगी.

Published - August 4, 2021, 08:51 IST