Aadhar का कब, कहां और किस समय किया गया प्रयोग, जानें इन आसान तरीकों से

आधार कार्ड होल्‍डर पिछले छह माह में किसी भी प्रमाणीकरण यूजर्स या एजेंसी द्वारा या उसकी ओर से किए गए सभी प्रमाणीकरण रिकॉर्ड का डिटेल देख सकता है.

Aadhaar linking, Aadhaar linking with PAN, Aadhaar linking EPFO, UIDAI, aadhaar

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

जब से सरकार ने आधार (Aadhar) को अनिवार्य किया है, जब से यह हमारे जीवन का अहम हिस्‍सा बन चुका है. इसकी जरूरत अब लगभग हर जगह पडने लगी है. ऐसे में यह कई हाथों से होकर गुजरता है. ऐसे में इसके मिसयूज होने का भय बना रहता है. ऐसे में यह पता होना चाहिए कि आधार (Aadhar) का प्रयोग कब कब हुआ है. लेकिन तनाव लेने की आवश्‍यकता नहीं है, यहां हम आपको यही बताने जा रहे हैं. बस इन आसान टिप्‍स को फॉलो करना है.

रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. आधार कार्ड होल्‍डर पिछले छह माह में किसी भी प्रमाणीकरण यूजर्स या एजेंसी द्वारा या उसकी ओर से किए गए सभी प्रमाणीकरण रिकॉर्ड का डिटेल देख सकता है. एक समय में अधिकतम 50 रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं. UIDAI द्वारा जारी किया जाता आधार कार्ड

ऐसे पता करें
-सबसे पहले आप https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट खोलिए.
-तीसरे कॉलम में नीचे से तीसरा लिंक होगा आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का, इस लिंक पर क्लिक करें और पेज पर जाएं.
-अब अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरें.
-इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें.
-इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP मिलेगा.
-ओटीपी डालने के बाद कुछ और विकल्प दिखाई देंगे, इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजेक्शंस की संख्या बतानी होगी.
-अपना OTP भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें
-चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा
-इसमें आधार लिंक का अनुरोध करने वाले के बारे में जानकारी नहीं हो पाएगी.

Published - September 18, 2021, 11:06 IST