क्या होता है ब्रिज लोन, कितनी होती है ब्याज दर समेत वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

ब्रिज लोन के तहत दी जाने वाली रकम और ब्याज दर पूरी तरह से बॉरोअर की चुकौती क्षमता पर निर्भर करती है.

bank of maharashtra offering home, car, gold loans at low interest rates

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 'रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका' ऑफरों का फायदा 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 'रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका' ऑफरों का फायदा 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है

आम तौर पर घर, कार, मेडिकल ट्रीटमेंट या कोई महंगी संपत्ति खरीदने के लिए लोन (loan) के तौर पर बड़ा कर्ज लिया जाता है, लेकिन कभी-कभी हमें तत्काल छोटी रकम (डाउन पेमेंट आदि के लिए) की भी जरूरत पड़ जाती है. अगर आपको भी छोटी अवधि के लिए तत्काल पैसों की जरूरत है, तो ब्रिज लोन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

ब्रिज लोन मूल रूप से एक शार्ट-टर्म लोन है, जिसका उपयोग अपनी तत्काल आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो लंबी अवधि के कर्ज का बोझ नहीं उठाना चाहते. अगर आपके पास नियमित तौर पर आय का एक साधन है, जिसके ज़रिए आप अपनी आर्थिक जरूरतों को जल्दी या देर से पूरा कर सकते हैं तो ऐसे में ब्रिज लोन ट्रेडिशनल लोन से बचने का एक अच्छा तरीका हो सकता है.

तीन सप्ताह से एक वर्ष के लिए ले सकते हैं कर्ज

ब्रिज लोन के तहत दी जाने वाली रकम और ब्याज दर पूरी तरह से उधारकर्ता की चुकौती क्षमता पर निर्भर करती है. ब्रिज लोन को लोकप्रिय आमतौर पर ‘स्विंग लोन’, ‘इंटरिम फाइनेंसिंग’ या ‘गैप फाइनेंसिंग’ भी कहा जाता है. ये लोन औसतन 2 से 3 सप्ताह की अवधि के लिए लिए जाते हैं और इसे 12 महीने की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके लिए आपको एक लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और इसे अपने बैंक में जमा करना होगा. इसके साथ आपको इनकम प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट आकार के फोटो भी देने होंगे. लोन अमाउंट का एक प्रतिशत प्रक्रिया शुल्क के तौर पर लिया जा सकता है. लोन अमाउंट आपकी चुकौती क्षमता पर निर्भर करती है.

EMI में भुगतान

बॉरोअर को समान मासिक किश्तों (EMI) का भुगतान करके या पूरे लोन का भुगतान होने तक ब्याज का भुगतान करके कर्ज चुकाना होगा. ब्याज दर लोन की कुल रकम और बॉरोअर की चुकाने की क्षमता पर निर्भर करेगी. इसके अलावा, सिक्योरिटी भी ब्याज दर को प्रभावित करती है. ब्रिज लोन पर मौजूदा ब्याज दरें 9% और 18% के बीच है. इन ऋणों के लिए एक प्रक्रिया शुल्क लिया जाता है जो लोन अमाउंट का 0.35% से 2% के बीच होता है

कौन से बैंक हो सकते हैं बेहतर विकल्प

HDFC बैंक ब्रिज लोन भारत में शॉर्ट टर्म लोन का एक अच्छा विकल्प है. दो वर्ष की अवधि के लिए दिया जाने वाला यह लोन देश भर में किसी भी HDFC बैंक शाखा से प्राप्त किया जा सकता है. इसमें आवासीय संपत्ति के लिए लोन पर ब्याज दर 12.30 फीसदी और वाणिज्यिक संपत्ति के लिए लोन पर ब्याज दर 13.15 फीसदी प्रति वर्ष है.

वहीं, एसबीआई ब्रिज लोन दो साल की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन देती है. यहां ब्याज दर (पहले साल के लिए 9.90% और दूसरे साल के लिए 10.90% से शुरू होती है) सामान्य से थोड़ी कम है.

फंस सकते हैं बड़े कर्ज के जाल में

ब्रिज लोन के ज़रिए तुरंत नकद मिल तो जाता है, लेकिन आपको इसमें बढ़ती ब्याज दरों से जूझना पड़ सकता है. यदि आप समय पर एक ब्रिज लोन चुकाने में विफल रहते हैं, तो ऐसे में आप एक बड़े कर्ज के जाल में फंस सकते हैं.

Published - July 23, 2021, 08:02 IST