UP News: स्मार्ट सिटी तैयार करने में सबसे आगे उत्तर प्रदेश, EODB में दूसरा स्थान

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राज्य अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर छठे पायदान से आगे बढ़कर देश की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बन गया है

uttar pradesh on top in developing smart cities, second in ease of doing business

CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुल चार शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है. आने वाले कुछ दिनों में कानपुर में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा

CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुल चार शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है. आने वाले कुछ दिनों में कानपुर में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 22 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्मार्ट सिटी (smart city) के मोर्चे पर UP पूरे देश में सबसे आगे है. वहीं, ईज आफ डूइंग बिजनेस (ease of doing business – EODB) के मामले में राज्य दूसरे नंबर पर है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए वर्तमान सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि पहले कहते थे कि जहां से गड्ढे शुरू हुए, वहीं से UP की सीमा शुरू होती है. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने पर अंधेरे नहीं, उजाले से स्वागत होता है. इसके साथ ही कमरतोड़ गड्ढे वाले UP की पहचान भी बदली है.

स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में पहला स्थान

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की स्मार्ट सिटी परियोजना को लागू करने के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर-1 राज्य है. केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय के इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्टेस्ट (Smart Cities Awards) में यूपी को पहला स्थान मिला है. परियोजना से जुड़े सभी कार्यों को शीघ्रता से पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास कार्य और कारोबार-व्यवसाय करना आसान हुआ है. ईज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में उत्तर प्रदेश 15वें स्थान से उठकर दूसरे पर आ गया है. साथी ही, राज्य छठी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य भविष्य में उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.

कानपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो

CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुल चार शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है. आने वाले कुछ दिनों में कानपुर में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके अलावा, राज्य में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं, जिनसे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. प्रदेश सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि ये सभी प्रोजेक्ट्स जल्द से जल्द पूरे हो जाएं.

EV पर जोर, शुरू होगी फिल्म सिटी

राज्य में बढ़ते प्रदूषण के विषय पर बात करते हुए CM ने कहा कि इसको रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और बिक्री पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा सिटी बस की सेवाओं को इलेक्ट्रिक बस सेवा के रूप में बदला जाएगा.

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन फिल्म सिटी के संबंध में उन्होंने कहा कि नई फिल्म सिटी की औपचारिकता लगभग पूरी हो चुकी हैं. जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.

Published - September 22, 2021, 03:42 IST