जानिए क्‍या है यूनिट लिंक्ड पेंशन प्लान, यहां मिलेंगी इससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां

ULPP: शुरुआती सालों में ULPP इनवेस्टमेंट के तहत, प्रीमियम की राशि कम रहती है, जो आगामी सालों के साथ बढ़ती जाती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 20, 2021, 09:31 IST
Family pension increased by 191%, Diwali for 11 lakh bank employees

फैमिली पेंशन उनके आखिरी वेतन से 30% तक बढ़ा दी गई है. इस निर्णय का खास तौर पर कोविड से मरने वाले 1,000 से ज्यादा बैंक कर्मचारियों के परिवारों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

फैमिली पेंशन उनके आखिरी वेतन से 30% तक बढ़ा दी गई है. इस निर्णय का खास तौर पर कोविड से मरने वाले 1,000 से ज्यादा बैंक कर्मचारियों के परिवारों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

यूनिट लिंक्ड पेंशन प्लान (ULPP) इंश्योरेंस और इनवेस्टमेंट का एक मिश्रण है. ULPPs के जरिए पॉलिसीहोल्डर रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी को बेहद आसान बना सकते हैं. ULPPs उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जो अपनी लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं. हालिया सालों में इस निवेश ने अच्छी लोकप्रियता हासिल की है.

पॉलिसी के फीचर्स

ULPP कराने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 70 साल होनी चाहिए. आप पॉलिसी के लिए जैसा पेमेंट टर्म चुनेंगे वो आगे भी वैसा ही रहेगा. ULPP पॉलिसी टर्म 5 साल से 30 साल के बीच होती है.

शुरुआती सालों में ULPP इनवेस्टमेंट के तहत, प्रीमियम की राशि कम रहती है, जो आगामी सालों के साथ बढ़ती जाती है. ULPP स्कीम के तहत, फंड मैनेजमेंट एक्सपेंस रेंज 1 फीसदी से लेकर 1.35 फीसदी रहती है. गारंटीड स्कीम के केस में, इंश्योरेंस कंपनी का शुल्क कुछ नहीं होता है.

मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक, ULPP 101% और 195% के बीच गारंटीड मैच्योरिटी लाभ प्रदान करता है. अगर निवेश टर्म से पहले निवेशक की मौत हो जाती है, तो गारंटीड डेथ बेनेफिट नॉमिनी को मिलेंगे.

रिस्क का खतरा

यूनिट लिंक्ड रिटायरमेंट प्लान्स दरअसल मार्केट से जुड़े प्रोडक्ट्स होते हैं. तो, मार्केट के रिस्क फैक्टर के आधार पर होते हैं. दोनों निवेशकों के पास उस फंड के एसेट एलोकेशन के बारे में एक विकल्प होता है, जिसमें वो निवेश करते हैं. वो 100 फीसदी इक्विटी, 100 फीसदी डेट या उन दोनों का एक मिक्सचर हो सकता है. लेकिन ये उनके रिस्क प्रोफाइल पर आधारित होता है. ULPP में स्विचिंग की अनुमति होती है.

Published - August 20, 2021, 09:31 IST