PM मोदी कल लॉन्च करेंगे उज्ज्वला-2, लाखों गरीब परिवार को मिलेगा मुफ्त LPG कनेक्शन

ujjwala-2 launching news: उज्ज्वला योजना-2 के लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त चूल्हा और गैस कनेक्शन, 10 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ.

LPG, PMUY, Paytm, cooking gas, cashback offer

सिलेंडर खरीदने के लिए आपको आपको सीधे इंडेन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना है. बस आप पैसे देकर और आई प्रुफ दिखाकर यह सिलेंडर खरीद सकते हैं

सिलेंडर खरीदने के लिए आपको आपको सीधे इंडेन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना है. बस आप पैसे देकर और आई प्रुफ दिखाकर यह सिलेंडर खरीद सकते हैं

Ujjwala-2 Launching News: प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से उज्ज्वला योजना-2 का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी एक मुफ्त सिलेंडर और एक स्टोव/चूल्हा के साथ उज्ज्वला (Ujjwala-2) मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन योजना का दूसरा संस्करण लॉन्च करेंगे. उज्ज्वला 2.0 के तहत, केंद्र सरकार इस वित्तीय वर्ष में गरीबों को एक मुफ्त सिलेंडर और एक चूल्हे के साथ लगभग 10 मिलियन गैस कनेक्शन वितरित करेगी.

करीब पांच साल पहले यूपी विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को बलिया जिले में इस योजना के पहले संस्करण को लॉन्च किया था. इस बार भी इस योजना के दूसरे संस्करण को यूपी विधानसभा से कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया जा रहा है. पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस योजना से यूपी चुनाव में बीजेपी को काफी हद तक लाभ मिल सकता है.

कार्यक्रम में कई बड़े पॉलिटिकल चेहरे रहेंगे मौजूद

मंगलवार को इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भाषण भी होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट में 1 करोड़ नए लाभार्थियों के लिए योजना का विस्तार करने की घोषणा की थी.

उज्ज्वला-2 (Ujjwala-2) में ऑनलाइन आवेदन का विकल्प

इस योजना में चूल्हे के साथ पहली बार सिलेंडर मुफ्त में भरकर दिया जाएगा. इस बार इस योजना में ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी मौजूद है. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंधित गरीब परिवारों को लिए वरीयता दी जाएगी. आवेदकों को एक सरलीकृत Know Your-Customer (KYC) फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए किसी नोटरीकृत हलफनामे की आवश्यकता नहीं होगी, self-declaration कर सकते हैं.

उज्ज्वला-1 के बाद LPG कनेक्शन में हुई थी बढ़ोतरी

उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala-2) के तहत मुफ्त में LPG गैस का कनेक्शन गरीब परिवारों को प्रदान किया जाता है. इस स्कीम को गरीब परिवारों में महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस योजना ने देश में LPG कवरेज को 91 फीसदी तक बढ़ाने में मदद की है.

उज्ज्वला-1 (Ujjwala-1) में 8 करोड़ गरीब परिवारों को मार्च 2020 तक कवर किया जाना था. लेकिन, इस लक्ष्य को समय सीमा से 7 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया था.

Published - August 9, 2021, 01:30 IST