फरवरी में बढ़ा भारत का व्यापार घाटा, निर्यात 11 महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

फरवरी 2024 में भारत का व्‍यापारिक निर्यात 41.40 अरब डॉलर रहा जो 11 महीने में सबसे अधिक है.

फरवरी में बढ़ा भारत का व्यापार घाटा, निर्यात 11 महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

इस साल फरवरी में भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़ा है. वाणिज्‍य मंत्रालय द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी के मुताबिक फरवरी 2024 में भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 18.71 अरब डॉलर हो गया. एक महीने पहले यह पहले नौ महीने के निचले स्तर पर था. फरवरी 2024 में भारत का व्‍यापारिक निर्यात 41.40 अरब डॉलर रहा जो 11 महीने में सबसे अधिक है.

जनवरी में कितना था व्यापार घाटा?

जनवरी 2024 में भारत का व्यापार घाटा 17.5 अरब डॉलर था. वहीं फरवरी 2023 में यह 16.6 अरब डॉलर था. व्यापार घाटा कम होने से भारत के चालू खाते के घाटे को सीमित करने और रुपये को मजबूत करने में मदद मिलती है. प्रदर्शन के मामले में रुपए इस साल एशियाई मुद्राओं में आगे रहा है.

कितना रहा आयात-निर्यात?

फरवरी में आयात साल-दर-साल आधार पर 12.2 फीसदी बढ़कर 60.11 अरब डॉलर हो गया. जनवरी में आयात 54.4 अरब डॉलर रहा. सालाना आधार पर निर्यात 11.9 फीसदी बढ़कर 41.4 अरब डॉलर हो गया. वहीं जनवरी में निर्यात 36.9 अरब डॉलर रहा.

टूटेंगे निर्यात के रिकॉर्ड

फरवरी में सेवा निर्यात 32.35 अरब डॉलर था, जबकि आयात 15.39 अरब डॉलर था. जनवरी में सेवा निर्यात 32.80 अरब डॉलर और आयात 16.05 अरब डॉलर था. पत्रकारों से बात करते हुए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि फरवरी के दौरान निर्यात में वृद्धि चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में सबसे ज्यादा थी. उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल निर्यात पिछले साल के रिकॉर्ड निर्यात से ज्यादा होगा.

Published - March 15, 2024, 05:50 IST