आसमान छू रहे टमाटर के रेट, 93 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा भाव, जानें आपके शहर में क्‍या है कीमत

सरकारी आंकड़ों की मानें तो सोमवार को देशभर में खराब हुए मौसम और आवक कम होने के कारण टमाटर की खुदरा कीमतें 93 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं.

Monsoon, IMD, IMD Monsoon Prediction, agri stocks, stock markets, sensex

टमाटर के भाव बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेमौसम बारिश है.

टमाटर के भाव बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेमौसम बारिश है.

दिनों दिन बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ रही कीमत के बाद अब सब्जियों की कीमत ने भी रुलाना शुरू कर दिया है. वहीं त्योहार का सीजन शुरू होने से आम आदमी की परेशानी और बढ़ गई है. टमाटर और प्याज की बात करें तो दोनों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो सोमवार को देशभर में खराब हुए मौसम और आवक कम होने के कारण टमाटर की खुदरा कीमतें 93 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं.

मेट्रो सिटी में ये चल रही है टमाटर की कीमत

देश के मेट्रो सिटी की बात करें तो यहां टमाटर की खुदरा कीमतें आसमान छू रही हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां खुदरा टमाटर की कीमत 59 रुपये प्रति किलो से 70 रुपये की बीच चल रही है. अलग-अलग क्षेत्रों में टमाटर अलग- अलग भाव पर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में एक किलो टमाटर का भाव 93 रुपये पर है. इसके अलावा चेन्नई में टमाटर की कीमत 60 रुपये और मुंबई में 53 रुपये प्रति किलो चल रही है. वहीं देशभर करीब 50 शहरों में टमाटर 50 रुपये प्रति या फिर इससे ऊपर की कीमत पर बिक रहा है.

क्या है भाव में तेजी का कारण

टमाटर के भाव बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेमौसम बारिश है. टमाटर की फसल को बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. वहीं टमाटर की नई फसल आने में 2-3 महीने का समय है, तब तक टमाटर के भाव तेज रहने की उम्मीद है. टमाटर का उत्पादन करने वाले देशों की लिस्ट में भारत, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है.

दूसरी सब्जियों की कीमतों में भी तेजी

देश में टमाटर के अलावा दूसरी सब्जियों की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर भी सब्जियों की ढुलाई पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से भी उनकी कीमतों में तेजी आ रही है.

Published - October 19, 2021, 04:05 IST