यह साल का वह समय है जब देश भर के वाहन डीलरों और निर्माता छूट के तमाम ऑफर लेकर आते हैं. आमतौर पर लोग अपनी बड़ी खरीदारी साल के अंत में करते हैं क्योंकि यह शुभ समय माना जाता है. यही कारण है कि साल के इस समय में कारों की बिक्री भी बढ़ जाती है. अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं, और जानना चाहते हैं कि कार ऋण (Car Loan) के लिए आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी, तो यहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो दस्तावेज़ मांगते हैं उनकी सूची यहां पर दी जा रही है.
. पिछले ६ महीनों का बैंक खाते का विवरण
. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
. पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस
एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली बिल / जीवन बीमा पॉलिसी
. पिछले 2 साल के इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16
* जिनकी सैलरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में आती है यानी ‘सैलरी पैकेज’ के ग्राहकों को फॉर्म 16/ITR जमा कराने की जरूरत नहीं पड़ती. इसका फायदा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिनका सैलरी अकाउंट स्टेट बैंक में से कम 12 महीनों से है.
. पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
. आइडेंटिटी प्रूफः पासपोर्ट/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस
. एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली बिल / जीवन बीमा पॉलिसी
. इनकम प्रूफ: पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
. पिछले 2 वर्षों के आई.टी. रिटर्न या फॉर्म 16
· ऑडिटेड बैलेंस शीट, 2 साल के लिए पी एंड एल स्टेटमेंट, शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट / सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट / एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट / पार्टनरशिप की कॉपी.
कृषि और संबंधित गतिविधियों में लगे व्यक्तियों के लिए जरूरी दस्तावेज
· पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
· 2 पासपोर्ट साइज फोटो
आइडेंटिटी प्रूफ: पासपोर्ट/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस
· एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली बिल / जीवन बीमा पॉलिसी
. कृषि गतिविधि का प्रूफ (फसल की खेती)
. खसरा/चिट्टा अदंगल (फसल का पैटर्न दिखाते हुए)
. फ़ोटो सहित पट्टा/खतौनी (खेत का मालिकाना हक दिखाते हुए)
. सभी खेत फ्रीहोल्ड होना चाहिए और कार ऋण लेने वाले के नाम होना चाहिए।
. डेयरी, मुर्गी पालन, वृक्षारोपण/बागवानी जैसी संबद्ध कृषि गतिविधियों के संचालन के लिए की गई गतिविधियों के दस्तावेज़.