पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान हैं. एक ओर जहां पेट्रोल की कीमत में पिछले 19 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है वहीं डीजल की कीमत में कुछ बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार 24 सितंबर को देशभर में डीजल (Diesel) की कीमत 20 पैसे तक बढ़ गई है. दो महीने में यह पहली बार है जब डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल (Diesel) की कीमत 20 पैसे बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
पेट्रोल (Petrol) की बात करें तो इसकी कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है. जबकि मुंबई में पेट्रोल (Petrol)की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर रही है.
इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (HPCL) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद 5 सितंबर से ईंधन की दरों में बदलाव नहीं किया है. बता दें कि तेल कंपनियों ने एक सितंबर और पांच सितंबर को यानी अब तक 2 बार पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. सितंबर में पेट्रोल-डीजल 30 पैसे सस्ता हुआ था. लेकिन उसके बाद से ईंधन की कीमत न तो बढ़ी है और न ही इसमें कमी आई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 77.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. इस साल पेट्रोल की कीमतें अब तक 38 % बढ़ी हैं. मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में 18 जुलाई से अब तक तेल कंपनियों द्वारा 0.65 रुपये प्रति लीटर और 1.25 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी.
दिल्ली 101.19 88.82
मुंबई 107.26 96.41
चेन्नई 98.96 93.46
कोलकाता 101.62 91.92
लखनऊ 98.30 89.23