कोरोना महामारी के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अस्थायी आंकड़ों में दी गई जानकारी के मुताबिक देश के निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है. यह एक से सात अगस्त के दौरान 50.45 प्रतिशत बढ़कर 7.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं इंजीनियरिंग के सामान, रत्न एवं आभूषणों का निर्यात भी काफी अच्छा रहा है जिसके कारण भी कुल निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है.
आंकड़ों के अनुसार एक से सात अगस्त के दौरान देश का आयात भी 70 प्रतिशत बढ़कर 10.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस तरह देश का कुल व्यापार घाटा तीन अरब डॉलर का रहा है.
पीरियड अंडर रिव्यू में इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात 63 प्रतिशत बढ़कर 83.4 करोड़ डॉलर पहुंच गया है. इसी तरह रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 121 प्रतिशत बढ़कर 41.8 करोड़ डॉलर पर रहा. वहीं पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात की बात करें तो वह 14.5 प्रतिशत बढ़कर 52.2 करोड़ डॉलर का रहा है. हालांकि, इस दौरान लौह अयस्क, खली और तिलहन के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है.
एक से सात अगस्त की अवधि के दौरान देश में कच्चे तेल का आयात 141 प्रतिशत बढ़कर 1.80 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का आयात 31 प्रतिशत बढ़कर 30.8 करोड़ डॉलर रहा है. वहीं देश में सोने की भारी डिमांड होने के बावजूद भी सोने का आयात 12.48 प्रतिशत घटकर 10 करोड़ डॉलर का रह गया है.
एक से सात अगस्त के दौरान कई देशों को किए जाने वाले निर्यात में बढ़ोतरी हुई है. अमेरिका को किए जाने वाला निर्यात 48.4 प्रतिशत बढ़कर 46.27 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का निर्यात 70 प्रतिशत बढ़कर 20.97 करोड़ डॉलर और सऊदी अरब को किया जाने वाला निर्यात 180 प्रतिशत बढ़कर 16.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है.