नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2021 लोकसभा से पारित, किसानों को मिलेगा फायदा

Coconut Development Board (Amend) Bill: इस विधेयक का मकसद नारियल क्षेत्र का और ज्यादा विकास करना है.

Parliament, mansoon session, mansoon session stop, loss fro country, vaccine, school

संसद में चल रहे हालिया गतिरोध से काफी आर्थिक हानि पहुंची है.

संसद में चल रहे हालिया गतिरोध से काफी आर्थिक हानि पहुंची है.

लोकसभा में नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी गई. सदन में हंगामें के बीच विधेयक को चर्चा और पारित करने के लिए पेश करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इसका मकसद नारियल क्षेत्र का और ज्यादा विकास करना है.

इस विधेयक का उद्देश्य नारियल क्षेत्र का विकास

आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य नारियल क्षेत्र का विकास है. नारियल क्षेत्र के विकास से किसानों को और फायदा मिलेगा. इस दौरान सदन में हंगामे की बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को अपनी सीट पर लौटने का आग्रह किया, किंतु उन्होंने इसे अनसुना कर दिया.

इस दौरान विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इससे पहले, राज्यसभा में यह विधेयक गत 30 जुलाई को ही पारित हो गया है, जिसके बाद लोकसभा से पारित होने के साथ ही इस विधेयक पर संसद की मुहर लग गई.

Published - August 6, 2021, 09:11 IST