भारत को 4 से 5 SBI आकार के बैंकों की जरूरत: वित्त मंत्री

SBI: वित्त मंत्री ने  कहा कि भारतीय बैंकिंग उद्योग के लिए एक स्थायी भविष्य के लिए निर्बाध और परस्पर डिजिटल सिस्टम की आवश्यकता है.

India will be among the fastest growing economies: Nirmala Sitharaman

विश्व बैंक, IMF के अलावा और रेटिंग एजेंसियां भारत की ऐसी ग्रोथ का अनुमान लगा रही हैं.

विश्व बैंक, IMF के अलावा और रेटिंग एजेंसियां भारत की ऐसी ग्रोथ का अनुमान लगा रही हैं.

SBI:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि अर्थव्यवस्था और उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को 4-5 “एसबीआई आकार” बैंकों की जरूरत है. भारतीय बैंक संघ (IBA) की 74वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग को यह कल्पना करने की जरूरत है कि भारतीय बैंकिंग को तत्काल और दीर्घकालिक भविष्य में कैसा होना चाहिए. जहां तक ​​दीर्घकालिक भविष्य का सवाल है, उन्होंने कहा कि यह काफी हद तक डिजीटल प्रक्रियाओं द्वारा संचालित होने जा रहा है और भारतीय बैंकिंग उद्योग के लिए एक स्थायी भविष्य के लिए निर्बाध और परस्पर डिजिटल सिस्टम की आवश्यकता है.

ये कहा वित्त मंत्री ने 

उन्‍होंने आगे कहा कि “हालांकि मैंने कहा था कि एकीकरण प्रक्रिया में आपके सिस्टम ने एक-दूसरे से बात की है. उन बैंकों को एकीकरण करने की कोई समस्या नहीं थी. 

मुझे उस समय के बैंकिंग सचिव राजीव कुमार याद हैं, जिन्होंने मुझे बताया था कि हमने सुनिश्चित किया है कि एकीकरण करने वाले बैंकों के पास अपने सिस्टम इस तरह से हैं कि वे एक-दूसरे के साथ संरेखित हो सकें. 

2019 में मेगा कंसोलिडेशन की घोषणा की गई थी जब कुमार वित्तीय सेवा सचिव थे, लेकिन उनके उत्तराधिकारी देबाशीष पांडा ने अप्रैल 2020 से प्रभावी रूप से लागू किया था.

Published - September 27, 2021, 01:16 IST