रुपया (Rupee – INR) सोमवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 38 पैसे टूटकर 75.36 के स्तर पर बंद हुआ. यह इसका 15 महीने का निचला स्तर है. फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर घरेलू मुद्रा आज 14 पैसे की कमजोरी के साथ 75.13 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 75.39 के इंट्रा-डे हाई और 75.05 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.
इधर शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.13 प्रतिशत या 76.72 अंक की बढ़त के साथ 60,135.78 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.28 फीसदी या 50.75 अंक की वृद्धि के साथ 17,945.95 पर रहा. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,041.95 अंक तक गया था.
पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 21 पैसे टूटकर 74.99 के स्तर पर बंद हुआ था. यह 23 अप्रैल के बाद इसका सबसे निचला स्तर था. शुक्रवार को दिनभर में इसने 75.17 के इंट्रा-डे हाई और 74.91 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया था.
उधर, कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 6647.36 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.