Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 21 पैसे टूटकर 74.99 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: रुपया 34 पैसे टूटकर 75.12 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 75.17 के इंट्रा-डे हाई और 74.91 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड कि

PE investment in real estate sector rose 24% in July-September 2021

जुलाई-सितंबर के दौरान रियल्टी सेक्टर में PE इन्वेस्टमेंट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 24% बढ़कर 47.7 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है.

जुलाई-सितंबर के दौरान रियल्टी सेक्टर में PE इन्वेस्टमेंट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 24% बढ़कर 47.7 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है.

रुपया (Rupee – INR) शुक्रवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 21 पैसे टूटकर 74.99 के स्तर पर बंद हुआ. यह 23 अप्रैल के बाद इसका सबसे निचला स्तर है. घरेलू मुद्रा आज कमजोरी के साथ खुली थी.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर रुपया 34 पैसे टूटकर 75.12 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 75.17 के इंट्रा-डे हाई और 74.91 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.

इधर, घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 0.64 प्रतिशत या 381.23 अंक की बढ़त के साथ 60,059.06 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 0.66 फीसदी या 117.05 अंक की बढ़त के साथ 17,907.40 के अपने नए क्लोजिंग हाई पर रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 74.78 के स्तर पर बंद हुआ था. लगातार कमजोर रह रही घरेलू मुद्रा को गुरुवार को कच्चे तेल के वैश्विक दाम घटने और डॉलर की कमजोरी से मजबूती मिली थी. दिनभर में इसने 74.94 के इंट्रा-डे हाई और 74.70 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया था.

इस बीच कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 6647.36 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Published - October 8, 2021, 07:38 IST