रुपया बुधवार को डॉलर की तुलना में 18 पैसे टूटकर 73.6 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और घरेलू स्टॉक मार्केट में गिरावट के चलते ऐसा हुआ. रुपया में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिली है.
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में घरेलू मुद्रा आज 73.48 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 73.48 और 73.7 के बीच ट्रेड किया. इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.72 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक 0.8 फीसदी बढ़कर 72.26 डॉलर प्रति बैरल रहा.
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. BSE का सेंसेक्स 29.22 अंक या 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,250.26 पर बंद हुआ. उधर, NSE का निफ्टी 8.6 अंक या 0.05 फीसदी टूटकर 17,353.50 पर रहा.
रुपया पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में 32 पैसे टूटकर 73.42 के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.23 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर था.
मंगलवार को कैपिटल मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे थे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 145.45 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी.