डॉलर की तुलना में 15 पैसे टूटकर 74.39 के स्तर पर बंद हुआ रुपया

Rupee Closing: फॉरेन एक्सचेंज मार्केट पर रुपया कमजोर होकर 74.38 के स्तर पर खुला था. ट्रेड के दौरान यह अधिकतम 74.38 और न्यूनतम 74.47 पर रहा

PMEGP, pradhanmantri employment generation programme, scheme, 10 to 25 lakh loan, apply in pmegp

कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव के दो लोगों के अकाउंट में लाखों नहीं बल्कि 900 करोड़ से ज्यादा की राशि आ गई है.

कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव के दो लोगों के अकाउंट में लाखों नहीं बल्कि 900 करोड़ से ज्यादा की राशि आ गई है.

भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 74.39 के स्तर पर बंद हुआ. घरेलू इक्विटी मार्केट की कमजोरी और विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते ऐसा हुआ.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट पर डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होकर 74.38 के स्तर पर खुला था. ट्रेड के दौरान यह अधिकतम 74.38 और न्यूनतम 74.47 पर रहा.

इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.65 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.59 फीसदी गिरकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल रहा.

बुधवार को रुपया 74.24 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.10 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर था. कैपिटल मार्केट में विदेशी निवेशकों ने 595.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. गुरुवार को मुहर्रम के कारण मार्केट बंद था.

Published - August 20, 2021, 05:34 IST