Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 13 पैसे टूटकर 74.45 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: घरेलू मुद्रा आज 74.63 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 74.65 के इंट्रा-डे हाई और 74.41 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया

how to use lumpsum money?

रुपया (Rupee – INR) मंगलवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 13 पैसे टूटकर 74.45 के स्तर पर बंद हुआ. क्रूड ऑयल के भाव बढ़ने और वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती के चलते ऐसा हुआ.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर घरेलू मुद्रा 74.63 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 74.65 के इंट्रा-डे हाई और 74.41 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया. इस दौरान वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड (Brent crude) 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

इधर, घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुलने के बाद अंत में मजबूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी (Nifty) 131.05 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 17,822.30 पर रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 74.32 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) सोमवार को नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 10647.18 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Published - October 5, 2021, 07:34 IST