Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 52 पैसे टूटकर 74.98 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: घरेलू मुद्रा आज 74.63 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 74.99 के इंट्रा-डे हाई और 74.54 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया

rupee slumps 52 paise against dollar to close at 74.98

कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 8160.76 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की

कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 8160.76 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की

रुपया (Rupee – INR) बुधवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 52 पैसे टूटकर 74.98 के स्तर पर बंद हुआ. यह इसका बीते छह महीनों का सबसे कमजोर लेवल है. कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें बढ़ने से रुपया में टूट रहा है. बुधवार को यह 23 अप्रैल के बाद से अब तक के सबसे कमजोर स्तर पर रहा.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर घरेलू मुद्रा आज 74.63 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 74.99 के इंट्रा-डे हाई और 74.54 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.

इस दौरान BSE का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.93 फीसद या 555.15 अंक की गिरावट के साथ 59,189.73 पर बंद हुआ. वहीं NSE का निफ्टी (Nifty) 0.99 फीसद या 176.30 अंक की गिरावट के साथ 17,646 पर रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 13 पैसे टूटकर 74.46 के स्तर पर बंद हुआ था. दिनभर में इसने 74.65 के इंट्रा-डे हाई और 74.41 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया था.

उधर कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 8160.76 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Published - October 6, 2021, 08:03 IST