रुपया (Rupee – INR) मंगलवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 17 पैसे टूटकर 75.51 के स्तर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में उछाल आने और उससे महंगाई बढ़ने की चिंता के कारण घरेलू मुद्र में कमजोरी देखने को मिल रही है.
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank forex market) पर रुपया आज पांच पैसे कमजोर होकर 75.41 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 75.16 के इंट्रा-डे लो और 75.67 के इंट्रा-डे हाई के बीच ट्रेड किया.
इधर, घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.25 प्रतिशत या 148.53 अंक की बढ़त के साथ 60,284.31 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.26 फीसदी या 46 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,991.95 पर रहा.
पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 38 पैसे टूटकर 75.36 के स्तर पर बंद हुआ था. दिनभर में इसने 75.39 के इंट्रा-डे हाई और 75.05 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया था.
उधर कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 7762.32 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.