Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 17 पैसे टूटकर 75.51 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: फॉरेन एक्सचेंज मार्केट पर रुपया आज पांच पैसे कमजोर होकर 75.41 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 75.16 से 75.67 के बीच ट्रेड किया

HDFC, Bajaj Finance, Term deposits, HDFC term deposit interest rate, Bajaj Finance term deposit interest rates, HDFC, Bajaj Finance hike interest rate on longer term deposits

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि वह नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि वह नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

रुपया (Rupee – INR) मंगलवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 17 पैसे टूटकर 75.51 के स्तर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में उछाल आने और उससे महंगाई बढ़ने की चिंता के कारण घरेलू मुद्र में कमजोरी देखने को मिल रही है.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank forex market) पर रुपया आज पांच पैसे कमजोर होकर 75.41 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 75.16 के इंट्रा-डे लो और 75.67 के इंट्रा-डे हाई के बीच ट्रेड किया.

इधर, घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.25 प्रतिशत या 148.53 अंक की बढ़त के साथ 60,284.31 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.26 फीसदी या 46 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,991.95 पर रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 38 पैसे टूटकर 75.36 के स्तर पर बंद हुआ था. दिनभर में इसने 75.39 के इंट्रा-डे हाई और 75.05 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया था.

उधर कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 7762.32 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Published - October 12, 2021, 07:32 IST