Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 15 पैसे टूटकर 73.83 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: घरेलू मुद्रा कमजोरी के साथ 73.70 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 73.84 के इंट्रा-डे लो और 73.6 के इंट्रा-डे हाई के बीच ट्रेड किया

rupee slumps 15 paise against dollar to close at the level of 73.83

डॉलर इंडेक्स 0.11% की बढ़त के साथ 93.42 पर ट्रेड करता दिखा. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट फ्यूचर्स 1.29% चढ़कर 78.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा

डॉलर इंडेक्स 0.11% की बढ़त के साथ 93.42 पर ट्रेड करता दिखा. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट फ्यूचर्स 1.29% चढ़कर 78.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा

रुपया (Rupee – INR) सोमवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 15 पैसे टूटकर 73.83 के स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण ऐसा हुआ.

सप्ताह के पहली कारोबारी दिन फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर घरेलू मुद्रा कमजोरी के साथ 73.70 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में इसने 73.84 के इंट्रा-डे लो और 73.6 के इंट्रा-डे हाई के बीच ट्रेड किया.

इस बीच डॉलर इंडेक्स (dollar index) 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.42 पर ट्रेड करता दिखा. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट फ्यूचर्स (Brent futures) 1.29 फीसदी चढ़कर 78.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया चार पैसे टूटकर 73.68 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट बायर (net buyers) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उस दिन उन्होंने 442.49 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की.

Published - September 27, 2021, 07:10 IST